संसद अरुण साव ने बाटें मास्क, कोरोना बचाव पर किया लोगों को जागरूक
भुवन वर्मा, बिलासपुर 04 जून 2020
बिलासपुर:–विश्व महामारी कोरोना कोविड-19के बीच आज बिलासपुर के संसद श्री अरुण साव ने विष्णु नगर वार्ड नं.16 में भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ फेस मास्क बाटकर वार्डवासियो को कोरोना संक्रमण के प्रति बचाव और उपाय बताते हुए जागरूक किये। उन्होंने लोगों को इस संक्रमण के समय सबसे ज्यादा लोगो को फिजिकल डिस्टेंसिंग के साथ बार-बार हाथ धोने जरूरत होने पर ही घरों से बाहर निकले तथा अपने आसपास के लोगो को भी यह संदेश देने विश्व संकट के समय एक दूसरे का साथ देने की बात किये।उन्हेंने लोगों से कहा कि आज पूरे देश के साथ हमारे छत्तीसगढ़ प्रदेश में भी कोरोना का फैलाव हो रहा है पर हम सब जल्द ही इससे काबू पा लेंगे। उन्होंने आगे कहा कि इस बीमारी से घबराने की जरूरत नही है बल्कि बचाव ही सबसे कारगर उपाय है और अगर किसी ने इसके लक्षण दिखे तो तुरंत जांच उपरांत उपचार करने की बात कहे।
आज फेस मास्क वितरण में सांसद अरुण साव के साथ भारतीय जनता पार्टी के बिलासपुर जिलाध्यक्ष रामदेव कुमावत मंडल अध्यक्ष पश्चिम अजीत भोगल भाजपा महामंत्री अमित चतुर्वेदी,बबलू कश्यप,सहदेव कश्यप,सीमा पांडेय सहित वार्ड के पार्षद श्रीमती निधि जैन ,कमल जैन ,शिव सारथी,प्रमोद शर्मा,संजय साहू,शम्भू यादव,गुड्डा यादव,राजेन्द्र ठाकुर,बजरंग यादव,योगेश मिश्रा,राजा कश्यप उपस्थित थे।
Unleash your potential and rise as the top player Lucky cola