भीषण सड़क हादसा : बलौदाबाजार मार्ग पर ट्रक और सिटी बस में जोरदार टक्कर, 20 से ज्यादा यात्री घायल
रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से बलौदाबाजार मार्ग पर एक ट्रक और सिटी बस में आमने-सामने की जोरदार भिड़ंत हुई है। इस हादसे में दोनो वाहनों के चालकों समेत सिटी बस के 20 से भी ज्यादा यात्री घायल हुए हैं। इनमें से कुछ को गंभीर चोटें आई हैं। हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया। राहगीर घायलों की मदद करते दिखे। टक्कर इतनी जोरदार थी कि, बस की सीटें उखड़ गई हैं, बस के अंदर हर तरफ खून ही खून दिखाई दे रहा है। यह हादसा विधानसभा थाना क्षेत्र के सेमरिया गांव के पास हुआ है, फिलहाल पुलिस और एंबुलेंस की टीम मौके पर पहुंच गई है। घायलों को अस्पताल पहुंचाया जा रहा है।
About The Author

I am extremely impressed along with your writing abilities as smartly as with the layout for your blog. Is that this a paid subject matter or did you customize it yourself? Either way keep up the excellent high quality writing, it is rare to look a great weblog like this one these days!