रेलवे में नई सुविधा : सभी एक्सप्रेस ट्रेनों में अब रहेंगे सफाई कर्मचारी, कूड़े को एकत्र करने बना कलेक्शन पॉइंट

1

रायपुर। कोच से गायब सफाई कर्मचारियों की सूची, दौड़ रही गंदी ट्रेन के शीर्षक से 6 जून को हरिभूमि ने प्रमुखता से खबर प्रकाशित की थी, जिसमें ट्रेनों में नियमित सफाई नहीं होने के साथ-साथ शौचालय से लेकर बेसिन तक गंदगी से यात्रियों की परेशानी को उजागर किया था। पूरे मामले में अब रेलवे ने ट्रेनों में सफाई का नया सिस्टम बनाया है, जिसके बाद यात्रियों की शिकायत अब खत्म हो जाएगी।रायपुर व बिलासपुर स्टेशन पर क्लीन ट्रेन स्टेशन व मंडल से चलने वाली सभी एक्सप्रेस ट्रेनों में ऑन बोर्डिंग हाउस कीपिंग स्टाफ की व्यवस्था उपलब्ध कराई गई है। बता दें कि ट्रेन के चलने के दौरान ही कोचों की सफाई की सुविधा के लिए ऑन बोर्ड हाउसकीपिंग सेवा, ओबीएचएस प्रदान की जाती है। नई व्यवस्था से सफाई कराने के लिए यात्रियों को टीटीई या फिर रेलवे बोर्ड को ट्विट करने की आवश्यकता नहीं होगी। कोच में स्टाफ के जरिए ट्रेन की गंदगी को साफ कराया जा सकता है। यह सुविधा एसी कोच के साथ स्लीपर में भी मिलेगी।

About The Author

1 thought on “रेलवे में नई सुविधा : सभी एक्सप्रेस ट्रेनों में अब रहेंगे सफाई कर्मचारी, कूड़े को एकत्र करने बना कलेक्शन पॉइंट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *