अटल विश्वविद्यालय एवम वनवासी कल्याण आश्रम, के सँयुक्त तत्वधान में जनजातीय विकास पर ब्याख्यान

1193
1dc05175-0318-4811-b1a6-b0ddf33379ae

भुवन वर्मा बिलासपुर 08 जुलाई 2024

बिलासपुर। अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय बिलासपुर, (छ.ग.) एवम वनवासी कल्याण आश्रम, बिलासपुर (छ.ग.) के सैयुक्त तत्वधान में जनजातीय विकास में प्रशासन की भूमिका विषय पर एक दिवसीय आधारित व्याख्यान का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता विश्वविद्यालय कुल के मुख्या आचार्य अरूण दिवाकर नाथ वाजपेयी कुलपति के द्वारा किया गया व्याख्यान मे मुख्य अतिथि व मुख्य वक्ता श्री प्रवीर कृष्ण, आई. ए.एस., और पूर्व एमडी,(ट्राइफेड), विशेष अतिथि, डा. शारदा वर्मा, आयुक्त, छत्तीसगढ़ सरकार,डा.आर.के. सचदेवा जी उपस्थित हुए ।

मुख्य अतिथि प्रवीर कृष्ण, आई. ए.एस.,जी ने अपने अनुभवों को साझा करते हुए उन्होने अपने व्याख्यान में बस्तर जनजातियों के साथ, हट बाजार में हुए कर विक्रय मूल्य की घटनाओं से हमे आवगत कराया। उन्होंने समाज की धारणा को बदलने को लेकर बात कही की जनजाति संतोषी नहीं होता बल्कि उनके पास कोई विकल्प नहीं है बात मानने को, उन्होंने बताया की भारत देश में फर्स्ट ट्राइबल मिशन”मेरा वन मेरा धन मेरा उद्यम” प्रारंभ किया साथ ही साथ उन्होंने बताया की जगदलपुर में देश का पहला ट्राइबल फूड पार्क बनाया गया है उन्होंने बताया की जनजाति के अलावा और कोई क्वालिटी इनसे बेहतर दे ही नही सकता है।

उन्होंने अपने व्याख्या में कहा की इंस्टीट्यूट को रिसर्च की ओर आगे बढ़ने और उन रिसर्च से ट्राइबल फूड प्रोडक्ट की पैकेजिंग के विषय में बात कही हैं,विशेष अतिथि, डा. शारदा वर्मा, आयुक्त, छत्तीसगढ़ सरकार, ने अपने व्याख्यान में राष्ट्रीय शिक्षा नीति को और कैसे बेहतर बनाया जाए। इससे अवगत कराया साथ ही उन्होने बताया कि उन्होंने बताया की ट्राइबल को उनकी सामग्री को बेचने और उनका मुल्य लगाने के लिए उनको शिक्षित करने की आवश्यकता है उन्होंने जनजातीय विकास में प्रशासन की भूमिका पर प्रकाश डाला।

शैलेन्द्र दूबे, कुल सचिव अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय, बिलासुपर द्वारा धन्यवाद ज्ञापन के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ। उक्त कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक एवं जनसंपर्क अधिकारी डॉ. तरूण धर दिवान के अलावा, विश्वविद्यालय, परिवार के समस्त शिक्षक जितेंद्र गुप्ता, रश्मि गुप्ता, डॉ.शालिनी मैडम, रेवा कुलशेष्ठा एंव अधिकारी गण ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई । कार्यक्रम में मुख्य सयोजक के रूप में शयशवंत कुमार पटेल, हामिद अब्दुला ने महत्वपुण भूमिक निभाई। कार्यक्रम का संचालन डिप्टी रजिस्टर नेहा राठिया मैडम के द्वारा किया गया |

About The Author

1,193 thoughts on “अटल विश्वविद्यालय एवम वनवासी कल्याण आश्रम, के सँयुक्त तत्वधान में जनजातीय विकास पर ब्याख्यान

  1. Соревнуйтесь СЃ РґСЂСѓР·СЊСЏРјРё РЅР° игровых автоматах.: balloon game – balloon game

  2. balloon казино balloon game Ballon — идеальный выбор для азартных РёРіСЂРѕРєРѕРІ.

  3. Обнаружьте новые стратегии РЅР° автомате Ballon.: balloon казино – balloon казино играть

  4. Присоединяйтесь Рє игрокам РЅР° автоматах.: balloon game – balloon казино

  5. Выигрывайте большие СЃСѓРјРјС‹ РЅР° автоматах!: balloon игра – balloon игра

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed