भगवान जगन्नाथ के रथ में इस बार स्टीयरिंग-ब्रेक: रायपुर में मुस्लिम पिता-पुत्र ने किया तैयार; राज्यपाल और CM 11 बजे करेंगे पूजन

1

रायपुर/ आज देशभर में भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा निकलेगी। छत्तीसगढ़ के जगन्नाथ मंदिरों में भी इसकी तैयारी पूरी कर ली गई है। महा-स्नान पर बीमार हुए भगवान जगन्नाथ आज सुबह ठीक हुए, इसलिए रथयात्रा से पहले होने वाले उत्सव भी आज ही मनाए जा रहे हैं।

रायपुर के टूरी-हटरी में स्थित भगवान जगन्नाथ मंदिर में शनिवार शाम को भगवान जगन्नाथ के साथ, बड़े भाई बलभद्र और बहन सुभद्रा ने दर्शन दिए। रविवार सुबह महंत राम सुंदर दास के नेतृत्व में अभिषेक, हवन, पूजन के बाद दोपहर में भगवान रथ पर सवार होकर नगर भ्रमण पर निकलेंगे।

गायत्री नगर स्थित मंदिर जाएंगे राज्यपाल और सीएम

छत्तीसगढ़ के राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन और मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय 11 बजे गायत्री नगर के जगन्नाथ मंदिर पहुंचेंगे। इस मंदिर में सालों से आयोजित होने वाले रथयात्रा कार्यक्रम में मुख्यमंत्री और राज्यपाल पूजा करते हैं। रविवार को यहां छेरापहरा (रथ के आगे सोने से बनी झाड़ू से बुहारना) की रस्म अदा की जाएगी और भगवान के पथ पर CM और राज्यपाल झाड़ू लगाएंगे।

About The Author

1 thought on “भगवान जगन्नाथ के रथ में इस बार स्टीयरिंग-ब्रेक: रायपुर में मुस्लिम पिता-पुत्र ने किया तैयार; राज्यपाल और CM 11 बजे करेंगे पूजन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed