बिलासपुर में चौकी प्रभारी, 3 SI-37 ASI का ट्रांसफर: 2 साल से अधिक समय से जमे थे, तत्काल रिलीव करने का फरमान, क्राइम ब्रांच पर मेहरबानी

1

बिलासपुर/ बिलासपुर में पुलिस विभाग में गुरुवार को तबादलों का दौर चलता रहा। एसपी रजनेश सिंह ने पहले दोपहर में एक लिस्ट जारी किया, जिसमें 456 हेड-कॉन्स्टेबल और कॉन्स्टेबल का ट्रांसफर किया, फिर देर शाम SI और ASI स्तर के अधिकारियों की दूसरी सूची जारी की।

इसके साथ ही सभी आदेश पर तत्काल अमल करने का फरमान भी जारी किया गया है, जिसके बाद पुलिसकर्मियों को कार्यमुक्त करने का सिलसिला भी शुरू हो गया।

एसपी रजनेश सिंह ने शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में पदस्थ पुलिसकर्मियों की लिस्ट मंगाई थी, जिसमें दो साल से अधिक समय से जमे पुलिसकर्मियों को थाने से हटाकर ट्रांसफर करने की योजना बनाई गई। गुरुवार दोपहर उन्होंने एक साथ 48 प्रधान आरक्षक और 308 आरक्षकों का स्थानांतरण आदेश जारी किया।

देर शाम SI और ASI की आई लिस्ट

पहली ट्रांसफर सूची को लेकर पुलिसकर्मियों में खलबली मची थी। ऐसा इसलिए क्योंकि, एसपी रजनेश सिंह ने सभी थानेदारों को ट्रांसफर लिस्ट पर तत्काल अमल करने का आदेश भी दिया है। थानों में हवलदार और आरक्षकों को कार्यकमुक्त करने की चर्चा चल ही रही थी कि देर शाम दूसरी लिस्ट आ गई।

इसमें SI और ASI स्तर के अधिकारियों का नाम शामिल था। एसपी रजनेश सिंह ने इस सूची में तीन SI और 37 ASI का स्थानंतारण किया है।

लापरवाही और शिकायत पर लाइन अटैच

दोनों ही लिस्ट में ऐसे भी पुलिसकर्मियों के नाम शामिल हैं, जिनकी लगातार शिकायतें मिल रही थीं। इन पुलिसकर्मियों को या तो लाइन अटैच किया गया है या फिर उन्हें दूसरे थानों में भेजा गया है। SI और ASI स्तर के 3 पुलिसकर्मियों को लाइन अटैच किया गया है। बताया जा रहा है कि उन्हें शिकायत पर लाइन भेजा गया है।

About The Author

1 thought on “बिलासपुर में चौकी प्रभारी, 3 SI-37 ASI का ट्रांसफर: 2 साल से अधिक समय से जमे थे, तत्काल रिलीव करने का फरमान, क्राइम ब्रांच पर मेहरबानी

  1. ✔️꽁타✔️💰구글검색에 꽁타💰 ggongto.com 첫가입 꽁머니 꽁머니 3만 꽁머니 2만 꽁머니 1만 꽁머니 이벤트 전문 꽁머니 즉시 환전 꽁머니,꽁포,꽁돈 즉시 지급은 💲꽁타💲

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed