चाकाबूड़ा पावर प्लांट का आतंक, नहीं छोड़े कृषि जमीन व नदी को भी : डंप कर रहे हैं राखड़, प्रशासनिक आतंक जारी
भुवन वर्मा, बिलासपुर 31 मई 2020
कोरबा । ACB (India) Limited की चाकाबुड़ा स्थित पावर प्लांट द्वारा लगातार पर्यावरणीय नियमों का उल्लंघन कर बड़ी मात्रा मे फ्लाई ऐश को अवैध तरीके से अपने पावर प्लांट के परिसर से बाहर डम्प करने के कई मामले सामने आ रहे है| कंपनी द्वारा फ्लाई ऐश का उचित निपटान न किए जाने का आज एक और मामला सामने आया है कसईपाली के रोहिदास मोहल्ला मे| जहां कंपनी ने गड्ढा खोद कर मिट्टी निकाली और मिट्टी का इस्तेमाल दूसरे स्थान मे डम्प करके बनाए गए फ्लाई ऐश के पहाड़ों को ढकने के लिए किया गया और यह गड्ढा एक जलाशय बन गया है जिस का उपयोग आस पास के लोग अब नहाने आदि के लिए करते है|

अब कंपनी अपना फ्लाई ऐश लेकर यहाँ पहुँच गई और इस जलाशय मे फ्लाई ऐश ट्रक के ट्रक भर कर ला रही है और डम्प कर रही है| कंपनी को जारी पर्यावरणीय स्वीकृति और कंसेंट टू ऑपरेट मे फ्लाई ऐश के उचित निपटान से जुड़ी शर्तों का खुला उल्लंघन हो रहा है| पर्यावरणीय नियमों की अनदेखी और विभागीय कार्यवाही मे ढिलाई एक बड़ा कारण है कोरबा क्षेत्र मे बढ़ते प्रदूषण का और यही कारण है कि कोरबा क्षेत्र मे प्रदूषण के हालात बाद से बदत्तर होते जा रहे है|
#ऊर्जाधानी भू विस्थापित किसान कल्याण समिति
(UBKKS)कंपनी की मनमानी गतिविधियों से पर्यावरण और लोगों पर पड़ने वाले गंभीर दुष्प्रभाव को रोकने के लिए छत्तीसगढ़ पर्यावरण संरक्षण मण्डल, क्षेत्रीय कार्यालय कोरबा से तत्काल कार्यवाही और पर्यावरणीय नियमो का पालन सुनिश्चित किए जाने की मांग करता है|
About The Author



Discover endless fun with our top-rated multiplayer games – join now Lucky cola