भैंसाझार डैम के खुले गेट….लबालब हुई अरपा नदी: बिलासपुर में एक दिन में 291.6 मिमी बारिश, निचले इलाकों में अलर्ट, आज भी होगी बरसात
बिलासपुर/ छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में पिछले पांच दिनों में करीब पांच इंच बारिश हो चुकी है, जो इस सीजन में औसत से 25% ज्यादा है। गुरुवार को एक ही दिन में 291.6 मिलीमीटर बारिश हुई। मौसम विभाग ने शुक्रवार को भी बारिश का अलर्ट जारी किया है।
इधर, लगातार हो रही बरसात और भैंसाझार डैम से 63 क्यूसेक पानी छोड़ने के बाद अरपा नदी लबालब हो गई है, जिसके चलते जिला प्रशासन ने अरपा नदी के आसपास रहने वाले लोगों को अलर्ट जारी किया है।
दरअसल, जिले में मानसून की दस्तक देने के बाद शुरुआत में कम बारिश हुई, लेकिन पिछले एक सप्ताह से बारिश में तेजी आई है। जबरदस्त बारिश से पेंड्रा-गौरेला-मरवाही क्षेत्र से बारिश का पानी अरपा नदी में आने लगा है, जिसके कारण जल संसाधन विभाग ने बीते एक जुलाई को ही भैंसाझार डैम के चार गेट खोल दिए हैं। डैम से नदी में 63 क्यूसेक पानी छोड़ा गया है।
मौसम हुआ खुशनुमा, तापमान में आई गिरावट
लगातार हो रही बरसात के चलते अब मौसम पूरी तरह से बदल गया है। तापमान में गिरावट भी दर्ज हुई है। पिछले तीन दिन से दिन का तापमान सामान्य से चार डिग्री सेल्सियस कम है। वहीं, अधिकतम तापमान भी 32 डिग्री पर अटक गया है। बारिश से गर्मी के बाद उमस से राहत मिलने के साथ ही मौसम खुशनुमा हो गया है।