राहत भरी खबर, डेढ़ घंटे पहले पहुचना होगा स्टेशन कल से चलेगी जनशताब्दी, मेल और हावड़ा-अहमदाबाद एक्सप्रेस

1

भुवन वर्मा, बिलासपुर 31 मई 2020

बिलासपुर, अकलतरा, नैला, चाम्पा, बाराद्वार, सक्ती, खरसिया, रायगढ़, बेलपहाड़, ब्रजराजनगर रेलवे स्टेशनों पर विशेष व्यवस्था

बिलासपुर। कल एक जून से 200 ट्रेनों का परिचालन शुरू किया जा रहा है। बिलासपुर मंडल से रायगढ़ -गोंदिया-रायगढ़ जन शताब्दी एक्सप्रेस का परिचालन होगा साथ ही हावड़ा-सीएसएमटी-हावड़ा मेल एवं हावड़ा-अहमदाबाद-हावड़ा एक्सप्रेस गुजरेगी। ये सभी गाड़ियां पूरी तरह आरक्षित होंगी।  जनरल कोच के लिए भी सेकंड सिटिंग का आरक्षण किया जा रहा है।  इसके अलावा नईदिल्ली-बिलासपुर-नईदिल्ली स्पेशल ट्रेन भी चल रही है।

मंडल के बिलासपुर सहित ठहराव वाले सभी स्टेशनों पर एक जून से चलने वाली स्पेशल ट्रेनों में यात्रियों के लिए प्रवेश एवं निकास की अलग-अलग व्यवस्था एवं सुविधा केंद्र बनाए गए हैं जहां थर्मल स्क्रीनिंग व आवश्यक मेडिकल परीक्षण के उपरांत प्रवेश तथा निकास की अनुमति दी जाएगी।

बिलासपुर स्टेशन में यात्रियों को टिकट चेकिंग उपरांत उचित परिचय-पत्र के साथ गेट नं दो से प्रवेश दिया जाएगा तथा सुविधा केंद्र में थर्मल स्क्रीनिंग व आवश्यक मेडिकल परीक्षण मेँ सफल यात्रियों को गाड़ियों में प्रवेश दिया जाएगा । इसी प्रकार बिलासपुर स्टेशन में उतरने वाले यात्रियों के लिए सुविधा केंद्र में थर्मल स्क्रीनिंग व आवश्यक मेडिकल परीक्षण के बाद गेट नं चार से निकास की व्यवस्था की गई है । यात्रियों की सहायता के लिये स्टेशन के सभी प्रमुख स्थानों पर बैनर, पोस्टर के अलावा कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है।

सभी यात्रियों को कोविड-19 के रोकथाम के लिये निर्धारित प्रोटोकॉल के तहत सामाजिक दूरी का पालन करना होगा। यात्रियों को गाडियो के निर्धारित समय से 90 मिनिट पहले स्टेशन आना आवश्यक होगा। केवल कन्फर्म टिकट वाले यात्रियों को ही रेलवे स्टेशन में प्रवेश करने की अनुमति दी जाएगी।  सभी यात्रियों को प्रवेश करते समय और यात्रा के दौरान फेस कवर या मास्क पहनना होगा। थर्मल स्क्रीनिंग अनिवार्य रूप से कराना होगा। ट्रेन के भीतर किसी तरह की चादर, कंबल और पर्दे उपलब्ध नहीं कराए जाएंगे। सभी यात्रियों को आरोग्य सेतु एप्लीकेशन को डाउनलोड और इस्तेमाल करना आवश्यक होगा।

About The Author

1 thought on “राहत भरी खबर, डेढ़ घंटे पहले पहुचना होगा स्टेशन कल से चलेगी जनशताब्दी, मेल और हावड़ा-अहमदाबाद एक्सप्रेस

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *