मंगलवार 2 जुलाई 2024 : जानिए आपके लिए कैसा रहेगा आज का दिन

0

मेष– अधिकारियों से मेलजोल में अच्छी सफलता मिलेगी, भूमि भवन का काम बनेगा, शारीरिक सुख एवं मानसिक प्रसन्नता रहेगी, कामकाज के प्रति उत्साह रहेगा.

वृषभ– समय के साथ तौर-तरीकों में बदलाव का मन बनेगा, धीमी गति से चल रही योजना में तेजी आयेगी, आय से अधिक व्यय होगा, विशिष्टजनों का सहयोग मिलेगा.

मिथुन– रोक-टोक से वाद-विवाद की स्थिति निर्मित होगी, धैर्य रखकर कार्य करना अच्छा है, आकस्मिक धन लाभ होगा, गुप्त शत्रुओं से हानि संभव.

कर्क– अध्ययन में अच्छी सफलता मिलेगी, व्यापारिक साझेदारी लाभकारी रहेगी, नौकरी में अनुकूलता रहेगी, अधिकारी वर्ग सहयोग करेंगे, मांगलिक कार्यों पर व्यय होगा.

सिंह– वाणी के असंयम से परिचितों को नाराज कर देंगे, आध्यात्मिक अ•िारूचि में वृद्धि होगी, धार्मिक सत्संग बना रहेगा, रूके कार्यों के बनने का योग है.

कन्या- लिये गये फैसले को बदलने की स्थिति बनेगी, कारोबारी यात्रा होगी, खानपान की अनियमितता रहेगी, शारीरिक श्रम अधिक करना होगा.

तुला– भूमि भवन के क्रय-विक्रय से लाभ मिलेगा, ले-देकर काम कराने की योजना सफल होगी, व्यापार व्यवसाय में सफलता मिलेगी, जीवनसाथी के सहयोग से नवीन कार्य में सफलता मिलेगी.

वृश्चिक– वैचारिक गतिरोध दूर होगा, कारोबारी यात्रा सुखद रहेगी, उत्सव समारोह में सम्मिलित होंगे, भूमि भवन मकान, आदि का काम बनेगा.

धनु– लोग दबाव बनाने का प्रयास करेंगे, विवादास्पद मामले सुलझेंगे, धन व्यय की अधिकता रहेगी, परिश्रम एवं भागदौड़ करना होगी, अनुशासन बना रहेगा.

मकर– कारोबारी विस्तार की योजना सफल होगी, मनोबल बना रहेगा, साहसिक प्रयत्नों से शत्रुओं का शमन होगा, धार्मिक कार्यों की पूर्ति होगी.

कुम्भ- जिद में लिये निर्णय जी का जंजाल बनेंगे, सलाह लेकर काम करना लाभकारी रहेगा, आत्म विश्वास एवं परिश्रम से लाभ होगा, नया अवसर प्राप्त होगा.

मीन– बुजुर्गों के स्वास्थ्य की चिन्ता रहेगी, कानूनी मामले सुलझेंगे, आर्थिक कार्यों में सफलता मिलेगी, जोखिम के कार्यों से बचने का प्रयास करें.

व्यापार भविष्य :-

आषाढ़ कृष्ण एकादशी को भरणी/कृतिका नक्षत्र के प्रभाव से चीनी, रूई, कपास, खांड, सन, जूट, पाट, आदि के भाव में मंदी होगी, गेहूं, जौ, चना, उड़द, मूंग, के भाव में तेजी का रूख रहेगा. अलसी, अरंडी, में गिरावट होगी. भाग्यांक 2631 है.

पंचांग:-

रा.मि. 11 संवत् 2081 आषाढ़ कृष्ण एकादशी भौमवासरे दिन 8/26, भरणी नक्षत्रे प्रात: 6/0 तदुपरि कृतिका नक्षत्रे रातअंत 5/0, धृति योगे दिन 12/22, बालव करणे सू.उ. 5/14 सू.अ. 6/46, चन्द्रचार मेष दिन 11/45 से वृषभ, पर्व- योगिनी एकादशी व्रत, शु.रा. 2, 4, 5, 8, 9, 12 अ.रा. 3, 6, 7, 10, 11, 1 शुभांक- 4, 6, 0.

आज जन्म लिये बालक का फल:-

आज जन्म लिया बालक बुद्धिमान, तेजस्वी, साहसी तथा उग्र स्वाभाव का, शिक्षा-दीक्षा अच्छी रहेगी, नौकरी राजनैतिक कार्यों में सफलता मिलेगी, अनुशासनप्रिय होगा, इसमें नेतृत्व करने की भावना रहेगी. माता-पिता का भक्त होगा.

आज जिनका जन्म दिन है, उनका आगामी वर्ष:-

वर्ष के प्रारंभ में व्यापारिक कार्यों में अधिक परिश्रम से आंशिक सफलता के योग है. व्यय और संतान की चिन्ता से मन अशांत रहेगा. वाणी में कठोरता तथा प्रियजनों के प्रति उदासीनता रहेगी. निर्णय सोच-विचार कर लें. वर्ष के अन्त में मान-प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी. भाइयों का सहयोग बना रहेगा. नवीन कार्यों में रूचि रहेगी. व्यापार-व्यवसाय में लाभ होगा. मेष और वृश्चिक राशि के व्यक्तियों को मान-प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी. भाइयों का सहयोग मिलेगा. वृष और तुला राशि के व्यक्तियों को व्यवसायिक कार्यों में परिश्रम अधिक करना होगा. कर्क राशि के व्यक्तियों को सत्ता पक्ष में रूचि रहेगी. सिंह राशि के व्यक्तियों को संतान की चिन्ता रहेगी, मकर और कुंभ राशि के व्यक्तियों को राज्य सम्मान की प्राप्ति होगी. धनु और मीन राशि के व्यक्तियों को निर्णय सोच-विचार कर लेना हितकर रहेगा. मिथुन और कन्या राशि के व्यक्तियों को अपनी योजनाओं को गुप्त रखकर कार्य करना हितकर रहेगा.

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *