प्रवेश उत्सव कार्यक्रम : धरमलाल कौशिक विधायक पूर्व विधानसभा अध्यक्ष के अतिथ्य में

0
087a960e-6413-4bba-b244-5e85bc145219

भुवन वर्मा बिलासपुर 29 जून 2024

बिल्हा ।विधानसभा अंतर्गत ग्राम पंचायत मूढ़ीपार के उन्नयित शासकीय हाईस्कूल में आयोजित लोकार्पण समारोह व शाला प्रवेश उत्सव कार्यक्रम में आदरणीय धरमलाल कौशिक विधायक पूर्व विधानसभा अध्यक्ष के मुख आतिथ्य में सम्पन्न हुआ । इस अवसर पर विद्यालय, जनपद प्राथमिक शाला में अतिरिक्त 2 कक्ष व नवीन पी डी एस शॉप का लोकार्पण किया। बिल्हा में सरकार बनने के उपरांत प्रथम हाईस्कूल लोकार्पण मुढ़ीपार में हुआ, साथ ही नवप्रवेशी बच्चों को पुस्तक व गणवेश वितरण कर स्वागत किया व उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी।

इस अवसर पर मुख्य रूप से सरपंच श्रीमती गोदावरी सिन्हा उपसरपंच मनोज सिन्हा ,जिला पंचायत सदस्य श्रीमती गौरी बघेल, भाजपा जिलाध्यक्ष पिछड़ा वर्ग मोर्चा कृष्ण कुमार कौशिक,श्रीमती पुनीत डहरिया,कोमलसिंह ठाकुर, अशोक कुमार पाटले,जितेंद्र जोगी, तुलशी बधेल, बिल्हा बी. ई. ओ सुनीता ध्रुव, मंडल महामंत्री दिनेश पाण्डेय ,देवी चंद्राकर,श्रीमती उर्षिला तिर्की, केशव वर्मा, महेन्द्र उपाध्याय,बृजेश श्रीवास्वतक, महेंद्र साहू, डॉ जगदीश कुलदीप, अशोक मिश्रा, धीरेन्द्र पांडेय,श्रीमती, जया रात्रे, श्रीमती नीलिमा रात्रे, श्रीमती रजनी शुक्ला, मनोज देवांगन डॉ अनिल गढ़ेवाल ,बृजनंदन पात्रे ,, युवा मोर्चा अध्यक्ष लव श्रीवास , संतोष वर्मा जी, पार्षद दीपक वर्मा , चंद्रभान बंजारे , बृजेश दुबे रामकुमार सोनी , मनोज ठाकुर, , राधेलाल रात्रे अध्यापक गण व छात्र गण उपस्थित रहे।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed