नेशनल लोक अदालत को सफल बनाये जाने हेतु किया गया बैठक का आयोजन

1926

मुंगेली/ राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली एवं छ.ग. राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण बिलासपुर के तत्वाधान में दिनांक 13 जुलाई 2024 को मुंगेली जिले मे लोक अदालत का आयोजन किया जाना है जिसे सफल बनाये जाने हेतु दिनांक 20.06.2024 को जिला न्यायालय परिसर मुंगेली में आवश्यक बैठक हुई। इस अवसर पर श्री चन्द्र कुमार अजगल्ले अध्यक्ष/जिला न्यायाधीश, श्रीमति कीर्ति लकड़ा न्यायाधीश कुटुम्ब न्यायालय, श्री नीरज शर्मा प्रथम अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश, श्री बलराम कुमार देवांगन मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, श्रीमति रेशमा बैरागी पटेल द्वितीय व्यवहार न्यायाधीश वर्ग-एक, श्रीमति कंचन लता आचला सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, श्री टीकम चंद्राकर अध्यक्ष, अधिवक्ता संघ मुंगेली, बीमा कंपनी के अधिकारी, बैंक के अधिकारी तथा संबंधित संस्थाओं के अधिवक्ता उपस्थित रहे। उक्त बैठक में श्री चन्द्र कुमार अजगल्ले, जिला एवं सत्र न्यायाधीश मुंगेली द्वारा सभी बैंक विभाग, बीमा कंपनियों के साथ-साथ विद्युत विभाग एवं नगर पालिका निगम मुंगेली के साथ बैठक कर लोक अदालत के माध्यम से न्यायालय में लंबित अधिक से अधिक प्रकरण एवं प्री-लिटिगेशन प्रकरण को निराकृत किये जाने के संबंध में दिशा-निर्देश दिया गया।

About The Author

1,926 thoughts on “नेशनल लोक अदालत को सफल बनाये जाने हेतु किया गया बैठक का आयोजन

  1. Пин Ап Казино Официальный Сайт в России: пин ап – Пин Ап Казино Официальный Сайт в России

  2. Автомат Ballon предлагает уникальные Р±РѕРЅСѓСЃС‹.: balloon казино – balloon казино играть

  3. Автомат Ballon предлагает уникальные Р±РѕРЅСѓСЃС‹.: balloon игра – balloon казино

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed