शिक्षा विभाग: शिक्षकों के 78 हजार पद खाली, 33 हजार की होगी भर्ती, आज कैबिनेट में मुहर संभव

1426

रायपुर/ प्रदेश में शिक्षा विभाग में शिक्षकों के साथ ही पद बड़ी संख्या स्टाफ के पद भी खाली हैं। शिक्षा मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने स्कूल शिक्षा विभाग संभालते ही अफसरों के साथ पहली बैठक में ही विमर्श प्रारंभ कर दिया था। वे इससे पहले भी शिक्षा मंत्री रह चुके थे।

इस वजह से उन्होंने विभाग की सबसे बड़ी जरूरत को ध्यान में रखते हुए पहले ही चरण में 33 हजार शिक्षकों की भर्ती करने की घोषणा की। बुधवार को होने वाली केबिनेट की बैठक में इसे मंजूरी मिल सकती है। अग्रवाल ने इसके लिए बकायदा मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय को नोटशीट भी भेजी है। साथ ही इसे उन्होंने वित्त मंत्री ओपी चौधरी को भी मार्क किया है, ताकि शिक्षकों की भर्ती के लिए वित्त विभाग की ओर से तत्काल मंजूरी मिल सके। अग्रवाल ने सीएम को बताया है कि प्रदेश में 78 हजार पद खाली हैं।

About The Author

1,426 thoughts on “शिक्षा विभाग: शिक्षकों के 78 हजार पद खाली, 33 हजार की होगी भर्ती, आज कैबिनेट में मुहर संभव

  1. Соревнуйтесь СЃ РґСЂСѓР·СЊСЏРјРё РЅР° игровых автоматах.: balloon игра – balloon game

  2. Азартные РёРіСЂС‹ РїСЂРёРЅРѕСЃСЏС‚ радость Рё азарт.: balloon казино – balloon казино официальный сайт

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *