डॉ यशवंत कश्यप ऑन्कोलॉजी वरिष्ठ सलाहकार : अब बालको मेडिकल सेंटर में होंगे उपलब्ध

1223
8472ef2b-b47d-4b16-af8d-cdf76bebda02

रायपुर। छत्तीसगढ़िया सपूत यहां के माटी से रचा बसा डॉ. यशवंत कश्यप (एमबीबीएस, एमडी, डीएम) ने आईएमएस, बीएचयू, वाराणसी से जनरल मेडिसिन में एमडी और टाटा मेमोरियल हॉस्पिटल, मुंबई से मेडिकल ऑन्कोलॉजी में डीएम पूरा किया। 8 वर्षों से अधिक के अनुभव के साथ वे स्तन कैंसर, फेफड़ों के कैंसर, गैस्ट्रोइंटेस्टाइनल कैंसर और ल्यूकेमिया में विशेषज्ञ हैं। इससे पहले, डॉ. कश्यप AIIMS रायपुर में विभागाध्यक्ष और सहायक प्रोफेसर और एमएमआई नारायण मल्टीस्पेशलिटी अस्पताल, रायपुर में सलाहकार थे। उन्होंने सक्रिय रूप से राष्ट्रीय और राज्य-स्तरीय सम्मेलनों का आयोजन किया है और कई सहकर्मी-समीक्षा पत्र प्रकाशित किए हैं।

हमारे छत्तीसगढ़ के लिए हर्ष का विषय है कि डॉ. कश्यप मेडिकल ऑन्कोलॉजी और हेमाटो ऑन्कोलॉजी में वरिष्ठ सलाहकार के रूप में बाल्को मेडिकल सेंटर में शामिल हो रहे हैं।बाल्को हॉस्पिटल रोगी देखभाल के प्रति उनकी विशेषज्ञता और प्रतिबद्धता की आशा करते हैं। वही छत्तीसगढ़ के लोगों को स्वास्थ्य सेवा के क्षेत्र में एक बेहतर डॉक्टर बेहतर उपचार हेतु बालको हॉस्पिटल में उपलब्ध होंगे ।

About The Author

1,223 thoughts on “डॉ यशवंत कश्यप ऑन्कोलॉजी वरिष्ठ सलाहकार : अब बालको मेडिकल सेंटर में होंगे उपलब्ध

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed