छत्तीसगढ़ में बड़ी सफलता पर बोले सीएम साय – मोदी की गारंटी रंग लाई
रायपुर। छत्तीसगढ़ में रायपुर लोकसभा में मतगणना का दौर जारी है। इसी बीच सीएम विष्णुदेव साय ने कहा कि, लोकसभा चुनाव के परिणाम आ रहे हैं। छत्तीसगढ़ में 11 में से 10 सीट बीजेपी को मिलना निश्चित हो गया है। मुझे विश्वास है कि, शाम तक परिणाम आते-आते सभी 11 सीटे बीजेपी को मिलेंगी। मैं सभी कार्यकर्ता और जनता का धन्यवाद करना चाहूंगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गारंटी पर छत्तीसगढ़ की जनता ने मोहर लगाई है। भीषण गर्मी में हमारे कार्यकर्ताओं ने पार्टी को जीतने के लिए परिश्रम किया है। उससे बीजेपी को यह ऐतिहासिक सफलता छत्तीसगढ़ में मिली है।
About The Author
