जिला अस्पताल का हाल बेहाल : जमीन पर लिटाकर कर रहे इलाज, कूलर और पंखे की सुविधा भी नहीं मिल रही

1

कोरिया/ छत्तीसगढ़ के कोरिया जिले में स्वास्थ्य मंत्री श्यामबिहारी जायसवाल के होते हुए अस्पतालों में लोगों का इलाज जमीन पर लिटाकर करवाया जा रहा है। यानी यहां पर बेड की सुविधा नहीं मिल पा रही है। प्रदेश सरकार की ओर से अस्पतालों में भर्ती मरीजों के लिए बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने का दावा किया जा रहा है। लेकिन अनदेखी के कारण हालात इसके एकदम उलट नजर रही है। जिला अस्पताल में फीमेल वार्ड में महिलाओं का जमीन पर लिटाकर इलाज किया जा रहा है। जिला अस्पताल में भीषण गर्मी के बीच मरीजों की परेशानी बढ़ गई है।

 

 

अस्पताल में मरीजों की संख्या बढ़ गई

बता दें कि, 100 बिस्तर के जिला अस्पताल में वार्ड समेत गैलरी को मिलाकर करीब 150 बेड लगे हैं, लेकिन तापमान बढ़ने से अस्पताल में मरीजों की संख्या बढ़ गई है। जिससे बेड कम पड़ गए हैं। ऐसे में मरीजों को गैलरी में ही फर्श पर लिटा दिया गया है। इस मामले में मरीजों ने बताया कि, वे दो दिन से अस्पताल में भर्ती हैं। यहां बेड उपलब्ध नहीं हो रहा है।

About The Author

1 thought on “जिला अस्पताल का हाल बेहाल : जमीन पर लिटाकर कर रहे इलाज, कूलर और पंखे की सुविधा भी नहीं मिल रही

  1. This is an excellent article! I appreciate the depth and clarity with which you addressed the topic. Your insights are valuable and provide a lot of useful information for readers. It’s clear that you have a strong understanding of the subject matter, and I look forward to reading more of your work. Thank you for sharing your knowledge and expertise.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed