अशोक तिवारी पूर्व कोषाध्यक्ष स्टेट बार काउंसिल आफ छत्तीसगढ़ राज्य विधिक परिषद को लिखा पत्र

2

भुवन वर्मा, बिलासपुर 26 मई 2020

रायपुर। स्टेट बार कौंसिल आफ छत्तीसगढ़ के एक्स चेयरमेन कोशराम साहू ने छत्तीसगढ़ राज्य विधिज्ञ परिषद आज एक पत्र लिखा है, जिसमें उन्होंने लिखा है कि छत्तीसगढ़ राज्य विधिक परिषद गौरवशाली 18 वर्षों के सबसे शर्मसार समय से गुजर रहा है, जिस पर मुझे अत्यंत पीड़ा का अनुभव हो रहा है। साथ ही उन्होंने पत्र में वरिष्ठतम सदस्य एवं पूर्व कोषाध्यक्ष अशोक तिवारी, जनार्दन त्रिपाठी (सदस्य), अवध त्रिपाठी (सदस्य) एवं लीलाधर चंद्रा (सदस्य) द्वारा पृथक-पृथक परिषद के एक्स आफिशियल सदस्य एवं महाधिवक्ता सतीश चंद्र वर्मा के विरूद्ध आनन-फानन में नियम विरूद्ध कार्यवाही किये जाने को लेकर नाराजगी भी जाहिर किया है। वहीं उन्होंने कहा है कि बार कौंसिल के कुछ सदस्यों के विरूद्ध प्राप्त व्यावसायिक दुराचरणों की शिकायत लम्बे समय से लंबित रखी गई है। जो महाधिवक्ता के विरूद्ध है। साथ ही यह परिषद के कार्यप्रणाली को भी उजागर करने वाली है।

About The Author

2 thoughts on “अशोक तिवारी पूर्व कोषाध्यक्ष स्टेट बार काउंसिल आफ छत्तीसगढ़ राज्य विधिक परिषद को लिखा पत्र

  1. I am the proprietor of JustCBD Store label (justcbdstore.com) and I am currently looking to develop my wholesale side of business. It would be great if anybody at targetdomain is able to provide some guidance ! I thought that the best way to do this would be to connect to vape shops and cbd retailers. I was really hoping if someone could suggest a trusted web site where I can buy Vape Store Email List I am already looking at creativebeartech.com, theeliquidboutique.co.uk and wowitloveithaveit.com. Not exactly sure which one would be the most ideal option and would appreciate any guidance on this. Or would it be easier for me to scrape my own leads? Suggestions?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

एक ही दिन रारायपुर :- राजनांदगांव लोकसभा सीट के लिए 26 अप्रैल को मतदान होना है. इसके पहले प्रमुख राजनीतिक दल कांग्रेस और भाजपा ने चुनाव प्रचार में पूरी ताकत झोंक दी है. 21 अप्रैल को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जहां भाजपा प्रत्याशी संतोष पांडे के पक्ष में चुनावी आमसभा को संबोधित करेंगे वहीं कांग्रेस प्रत्याशी भूपेश बघेल के लिए प्रियंका गांधी भी इसी दिन एक बड़ी आमसभा को संबोधित करेंगी. दोनों दल आमसभा की तैयारी को लेकर पूरी ताकत के साथ जुटे हुए हैं. जानकारी के मुताबिक 21 अप्रैल को ही योगी आदित्यनाथ सरोज पांडेय के पक्ष में प्रचार के लिए कोरबा लोकसभा क्षेत्र में भी सभा लेंगे. 22 अप्रैल को सतपाल महाराज की भी चुनावी सभा चिरमिरी में प्रस्तावित है. मिली जानकारी के अनुसार योगी आदित्यनाथ खुज्जी विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले कुमर्दा के सागर ग्राउंड में 21 अप्रैल को दोपहर 12.30 बजे बड़ी आमसभा करेंगे. इसी दिन डोंगरगांव विधानसभा के अंतर्गत आने वाले मोहड़ में कांग्रेस की राष्ट्रीय नेत्री श्रीमती प्रियंका गांधी वाड्रा दोपहर 2 बजे एक बड़ी आमसभा को संबोधित करेंगी. प्रियंका का दौरा कार्यक्रम तय हो चुका है. कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज ने मोहड़ पहुंचकर तैयारियों का जायजा भी ले लिया है.  उल्लेखनीय की गत सप्ताह केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी खैरागढ़ में एक बड़ी चुनावी आमसभा को संबोधित कर चुके हैं. चुनाव प्रचार के लिए अब कुछ दिन ही शेष रहने के कारण भाजपा और कांग्रेस ने चुनाव प्रचार के आखिरी चरण में पूरी ताकत झोंक दी है. आचार्य धीरेंद्र शास्त्री भी 26 अप्रैल को छत्तीसगढ़ में भाजपा के स्टार प्रचारकों के अलावा बागेश्वर धाम से आचार्य धीरेंद्र शास्त्री भी 26 अप्रैल को छत्तीसगढ़ प्रवास में रहेंगे. बताया गया कि वे भी कोरबा, चिरमिरी के हिन्दुवादी संगठनों द्वारा हनुमान जन्मोत्सव को लेकर आयोजित कार्यक्रमों में भाग लेंगे.जनांदगांव में योगी आदित्यनाथ और प्रियंका गांधी गरजेंगे…आचार्य धीरेंद्र शास्त्री की भी हो रही इंट्री