100 दिन के एजेंडे’ पर आज फैसला लेंगे पीएम मोदी: लोकसभा चुनाव से पहले नौकरशाहों को दिया था होमवर्क
नई दिल्ली/ देश में लोकसभा चुनाव के लिए मतदान खत्म हो चुका है। 2 दिन बाद 4 जून को नतीजे आएंगे। इससे पहले ही केंद्र सरकार एक्शन में आ गई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कन्याकुमारी में विवेकानंद रॉक मेमोरियल में 45 घंटे की कठिन साधना के बाद दिल्ली लौट चुके हैं। उन्होंने कामकाज पर फोकस करना शुरू कर दिया। आज, शनिवार (2 जून) को पीएम मोदी ताबड़तोड़ 7 बैठकें करेंगे। इनमें एक बैठक का एजेंडा अगले 100 दिन के काम और उसकी तैयारियों की समीक्षा करना है। साथ ही चक्रवात रेम से मची तबाही और हीट वेव से पैदा हुए हालात की भी समीक्षा पीएम मोदी करेंगे।