रायपुर में शराब के लिए BJP-कांग्रेस के पार्षद भिड़े, हंगामे के बाद स्टाफ ने किया 36 लाख पार, कहा-नकाबपोशों ने लूटा, लेकिन एक गलती से फंसे

3

रायपुर/ राजधानी रायपुर में शराब के लिए बीजेपी और कांग्रेस के पार्षदों ने शराब दुकान के स्टाफ के साथ जमकर मारपीट कर दी। इस घटना का सीसीटीवी वीडियो भी सामने आया है। जिसमें दोनों पार्षद स्टाफ को जमीन पर लाकर लात घुसो से पीट रहे हैं। इस हंगामे के बाद शराब दुकान के स्टाफ ने मिलकर तिजोरी में रखें 36 लाख रुपए पार कर दिए। फिर उन्होंने पुलिस को फोन कर कहा की दुकान में नकाबपोश लुटेरों ने वारदात कर दी। हालांकि इस पूरे मामले का खमतराई पुलिस ने खुलासा कर दिया है।

दरअसल ये पूरा मामला 28 और 29 मई की दरमियानी रात का है। खमतराई थाना क्षेत्र के ट्रांसपोर्ट नगर में विदेशी शराब दुकान है। 28 मई की रात साढ़े 10 बजे के करीब बिरगांव इलाके के BJP के पार्षद खेमलाल साहू और कांग्रेस के डिगेश्वर सिन्हा बाइक से शराब दुकान पहुंचे। उन्होंने शराब की मांग की। स्टाफ ने दुकान बंद होने और हिसाब किताब पूरा होने की बात बोलकर शराब देने से मना कर दिया।

About The Author

3 thoughts on “रायपुर में शराब के लिए BJP-कांग्रेस के पार्षद भिड़े, हंगामे के बाद स्टाफ ने किया 36 लाख पार, कहा-नकाबपोशों ने लूटा, लेकिन एक गलती से फंसे

  1. [토토사이트] 불법 먹튀 사이트를 차단하고 안전한 온라인 도박 환경을 조성하세요! 먹튀 사이트 차단 방법, 검증된 사이트 목록, 안전놀이터 추천 등을 제공합니다.

  2. Wow amazing blog layout How long have you been blogging for you made blogging look easy The overall look of your web site is magnificent as well as the content

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed