रायपुर में शराब के लिए BJP-कांग्रेस के पार्षद भिड़े, हंगामे के बाद स्टाफ ने किया 36 लाख पार, कहा-नकाबपोशों ने लूटा, लेकिन एक गलती से फंसे
रायपुर/ राजधानी रायपुर में शराब के लिए बीजेपी और कांग्रेस के पार्षदों ने शराब दुकान के स्टाफ के साथ जमकर मारपीट कर दी। इस घटना का सीसीटीवी वीडियो भी सामने आया है। जिसमें दोनों पार्षद स्टाफ को जमीन पर लाकर लात घुसो से पीट रहे हैं। इस हंगामे के बाद शराब दुकान के स्टाफ ने मिलकर तिजोरी में रखें 36 लाख रुपए पार कर दिए। फिर उन्होंने पुलिस को फोन कर कहा की दुकान में नकाबपोश लुटेरों ने वारदात कर दी। हालांकि इस पूरे मामले का खमतराई पुलिस ने खुलासा कर दिया है।
दरअसल ये पूरा मामला 28 और 29 मई की दरमियानी रात का है। खमतराई थाना क्षेत्र के ट्रांसपोर्ट नगर में विदेशी शराब दुकान है। 28 मई की रात साढ़े 10 बजे के करीब बिरगांव इलाके के BJP के पार्षद खेमलाल साहू और कांग्रेस के डिगेश्वर सिन्हा बाइक से शराब दुकान पहुंचे। उन्होंने शराब की मांग की। स्टाफ ने दुकान बंद होने और हिसाब किताब पूरा होने की बात बोलकर शराब देने से मना कर दिया।
About The Author



More posts like this would force the blogosphere more useful.
I am actually thrilled to coup d’oeil at this blog posts which consists of tons of of use facts, thanks for providing such data.