बच्चों की इनिशियल ग्रोथ जरूरी, मोबाइल से रखें दूर’: मोटिवेशनल स्पीकर सोनू शर्मा ने कहा- इसके चलते बच्चे देर से बोलना सीख रहे
रायपुर/ रायपुर पहुंचे जाने-माने मोटिवेशनल स्पीकर सोनू शर्मा ने पेरेंट्स को बच्चों की इनिशियल डेवलपमेंट के दौरान खास ध्यान रखने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि आज के समय में पेरेंट्स इतने व्यस्त रहते हैं कि बच्चों को शांत कराने के लिए कम उम्र से ही मोबाइल दे देते हैं।
जिसका नतीजा है कि आज के समय में बच्चे खाने से लेकर सारे काम मोबाइल देखकर कर रहे हैं। इस वजह से आज के समय में बच्चे देर से बोलना सीख रहे हैं। पहले बच्चे डेढ़ दो साल में बोलना शुरू कर देते थे। लेकिन आज के समय तीन-चार साल का बच्चा ठीक से नहीं बोल पाता।
About The Author

With thanks. Loads of knowledge!
More posts like this would persuade the online time more useful.