फैक्टरी विस्फोट मामला: प्रशासन ने कारखाने में उत्पादन और संबंधित गतिविधियों को बंद करने का दिया आदेश
बेमेतरा/रायपुर. छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिले में विस्फोटक बनाने वाली एक फैक्टरी में हुए भीषण धमाके के कुछ दिनों बाद स्थानीय प्रशासन ने बुधवार को इकाई में उत्पादन और उससे संबंधित गतिविधियों को बंद करने का आदेश दिया है. राज्य के मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस ने मृतकों के परिजनों के लिए एक करोड़ रुपये की वित्तीय सहायता और सरकारी नौकरी की मांग की है तथा राज्य सरकार पर दोषियों को बचाने का आरोप लगाते हुए कहा कि इस मामले में अभी तक प्राथमिकी दर्ज नहीं की गई है.
बेरला विकासखंड के पिरदा गांव के पास 25 मई को ‘स्पेशल ब्लास्ट लिमिटेड’ नाम की फैक्टरी में हुए विस्फोट में एक व्यक्ति की मौत हो गई थी और कम से कम सात लोग घायल हो गए थे. बचावर्किमयों को मलबे में शव के अंग भी मिले. जिला प्रशासन के अनुसार विस्फोट के बाद से आठ कर्मचारी लापता हैं. मलबे में मिले शवों के अंगों की पहचान के लिए डीएनए जांच के लिए भेजा गया है. मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने बुधवार को कहा कि फैक्टरी प्रबंधन एक मृतक और आठ लापता श्रमिकों के परिजनों को 30-30 लाख रुपये की आर्थिक सहायता देगा.
About The Author



This is a topic which is forthcoming to my verve… Myriad thanks! Exactly where can I find the acquaintance details for questions?
This is the make of post I turn up helpful.
This is the compassionate of scribble literary works I truly appreciate.