मोदी बोले- TMC के गुंडे मठों पर हमला कर रहे:प.बंगाल के मथुरापुर में कहा- इस्कॉन, भारत सेवाश्रम जैसी संस्थाओं को गाली दे रही बंगाल की सरकार

3

भुवनेश्वर/ लोकसभा चुनाव के प्रचार के लिए प्रधानमंत्री मोदी आज पश्चिम बंगाल और ओडिशा के दौरे पर हैं। बंगाल के मथुरापुर में रैली के दौरान उन्होंने पश्चिम बंगाल की TMC सरकार पर निशाना साधा। 34 मिनट के भाषण में उन्होंने बंगाल के विकास और कांग्रेस काल के भारत का भी जिक्र किया।

मोदी ने कहा, “TMC बंगाल की पहचान को खत्म करने में लगी है। ये बंगाल के मठों को, साधु संतों तक को नहीं छोड़ रहे। TMC इस्कॉन, रामकृष्ण मठ और भारत सेवाश्रम जैसी संस्थाओं को गाली दे रही है। इनके गुंडे मठों पर हमला कर रहे हैं। 500 साल बाद अयोध्या में प्रभु राम का मंदिर बना। राम मंदिर हमारी आस्था का केंद्र है। TMC के लोग राम मंदिर को अपवित्र बताते हैं। ऐसी TMC कभी भी बंगाल की संस्कृति की रक्षा नहीं कर सकती।”

About The Author

3 thoughts on “मोदी बोले- TMC के गुंडे मठों पर हमला कर रहे:प.बंगाल के मथुरापुर में कहा- इस्कॉन, भारत सेवाश्रम जैसी संस्थाओं को गाली दे रही बंगाल की सरकार

  1. Proof blog you possess here.. It’s obdurate to assign elevated quality article like yours these days. I truly respect individuals like you! Go through guardianship!!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed