भीषण गर्मी से बुजुर्ग महिला की मौत: रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग संभाग में लू का अलर्ट; तीन दिन ऐसे ही हालात रहेंगे
रायपुर/ छत्तीसगढ़ के दुर्ग में भारी गर्मी के चलते मनरेगा में काम कर रही महिला मजदूर की मौत हो गई। वहीं, मौसम विभाग ने अगले 2 दिनों में अधिकतम तापमान में 1 से 2 डिग्री की बढ़ोतरी की संभावना जताई है। मंगलवार को नौतपा के चौथे दिन अब तक का सबसे गर्म दिन रहा। पूरा प्रदेश भीषण गर्मी में झुलसा। कई जिलों में लू चल रही है।
मौसम विभाग ने आज भी रायपुर, बिलासपुर और दुर्ग संभाग में लू का अलर्ट जारी किया है। प्रदेश में सबसे ज्यादा गर्म मुंगेली रहा। यहां तापमान 47.3 डिग्री रिकॉर्ड किया गया। मंगलवार को रायपुर में अधिकतम तापमान 45.8 डिग्री, महासमुंद में 46.7 और बिलासपुर में 46.4 डिग्री रहा। रायपुर में बुधवार सुबह से बादल छाए हुए हैं।