शिशु रोग विशेषज्ञ डॉक्टर श्रीकांत गिरी की सलाह, तेज गर्मी के इस मौसम में कैसे रखें नवजात शिशुओ और बच्चों का खास ध्यान
बिलासपुर/ इन दोनों पड़ रही तेज गर्मी की वजह से अचानक अस्पतालों में बीमार नवजात शिशुओं के पहुंचने का सिलसिला बढ़ गया है। फिलहाल तेज गर्मी को लेकर मौसम विभाग ने भी 30 मई तक के लिए अलर्ट जारी किया है। आजकल दोपहर में तेज लू चल रही है, यहां तक कि शाम के बाद भी गर्म हवा महसूस की जा रही है। ऐसे वातावरण में जब वयस्क भी सावधानी न बरतने पर बीमार पड़ सकते हैं तो बच्चों की स्थिति आसानी से समझी जा सकती है।
बच्चों को भी इन बातों का करना चाहिए पालन
डॉक्टर श्रीकांत गिरी आगे बताते हैं कि इन प्रयासों के बाद भी अगर बच्चे की स्थिति में सुधार न हो तो उन्हें तत्काल किसी शिशु रोग विशेषज्ञ को दिखाने की आवश्यकता होती है ,तो वही डॉक्टर श्रीकांत गिरी का मानना है कि बड़े बच्चों को भी इस गर्मी के मौसम में खास ध्यान रखने की जरूरत है। बच्चे अक्सर सुबह देर तक बाहर खेलते हैं या फिर शाम होने से पहले ही खेलने निकल जाते हैं । यह उनके लिए खतरनाक साबित हो सकता है । उन्होंने बताया कि इस मौसम में बच्चों को बिल्कुल सुबह-सुबह या फिर सूरज ढलने के बाद ही खेलने या फिर किसी और काम से बाहर जाना चाहिए। साथ ही उन्होंने कहा कि गर्मी के इस मौसम में दौड़ भाग और खेलकूद से शरीर का पसीना तेजी से निकलता है, जिसकी पूर्ति केवल सादे पानी से नहीं हो सकती, क्योंकि पसीने के साथ शरीर का मिनरल भी बाहर निकल जाता है। इसकी पूर्ति के लिए उन्होंने फल या इलेक्ट्रॉल के सेवन की सलाह दी है।