अंतिम संस्कार में दान-दक्षिणा कम दिया तो जमकर मारपीट, बलवा:भाई-भतीजे व भाभी और ननंद-डेढ़ सास और दामाद भिड़े
बिलासपुर/ बिलासपुर में पिता के अंतिम क्रियाकर्म के मौके पर दान-दक्षिणा कम देने को लेकर रिश्तेदारों के बीच जमकर मारपीट हो गई। इस दौरान भाई-भाभी व भतीजों ने मिलकर पहले महिला की जमकर पिटाई कर दी। वहीं, दूसरे पक्ष से भी दामाद, बहन और अन्य लोगों ने भी मारपीट की। पुलिस ने दोनों पक्षों पर बलवा का केस दर्ज किया है। मामला मस्तूरी थाना क्षेत्र का है।
मस्तूरी के आवासपारा की रहने वाली राजेश्वरी बंजारे के पिता मेघप्रसाद कोइराला का बीते 20 मई को निधन हो गया। जिसके बाद उसके मायके दर्रीघाट में भाई राजू कोइराला व भाभी सरोजनी कोइराला ने रविवार को दान-दक्षिणा का कार्यक्रम रखा था। इसमें शामिल होने के लिए वह अपने पति संतकुमार बंजारे के साथ मायके दर्रीघाट गई थी। इस दौरान दान-दक्षिणा में सामान कम था, जिस पर उसने अपनी भाभी को बोली कि सामान कम है। इस पर उसकी भाभी सरोजनी नाराज हो गई और कहने लगी कि तुम चुप रहो, हम जैसा भी करें तुम को बोलने का कोई अधिकार नहीं है, तुम हमारे घर से निकल जाओ। विवाद बढ़ने पर राजेश्वरी ने कहा कि वह अपने पिता के घर में आई है, यहां से नहीं जाएगी।
About The Author



Explore the ranked best online casinos of 2025. Compare bonuses, game selections, and trustworthiness of top platforms for secure and rewarding gameplaycrypto casino.
Thanks on putting this up. It’s understandably done.
Thanks on putting this up. It’s understandably done.