
भुवन वर्मा बिलासपुर 25 मई2020
बिलासपुर। शहर के श्रीराम केयर हॉस्पिटल में हुई कथित गैंगरेप की घटना को लेकर पुलिस जांच का मामला अभी भी जस का तस बना हुआ है। पीड़िता युवती के पिता की शिकायत के बाद तत्काल हरकत में आई सिविल लाइन पुलिस तथा पुलिस अधिकारियों की टीम को पीड़िता के होश में और बयान देने की हालत में आने का इंतजार है। पीड़ित युवती के पिता द्वारा सिविल लाइन पुलिस से की गई शिकायत ने एफआईआर का रूप जरूर ले लिया है। लेकिन बहुत से अनसुलझे सवालों का जवाब पुलिस तलाश रही है। और ये जवाब उसे पीड़िता के बयान के बाद ही मिल पाएंगे। अपोलो अस्पताल में भर्ती पीड़िता का उपचार चिकित्सकों के द्वारा किया जा रहा है। उम्मीद की जानी चाहिए कि वह जल्द स्वस्थ होकर अपने साथ हुए कथित दुष्कर्म को लेकर छाई धुंध को अपने बयान से दूर करेगी।
पूरे शहर की नजर श्री राम केयर हॉस्पिटल की ओर
शहर के नेहरू नगर में स्थित श्रीराम केयर हॉस्पिटल में भर्ती यूवती के साथ वहीं के 2 वार्ड ब्वाय द्वारा बलात्कार किए जाने की शिकायत उजागर होने के बाद, पूरे शहर की नजर इस मामले की ओर लगी हुई है। आम लोगों की बात करें तो उन्हे पीड़िता के पिता की शिकायत के साथ ही शक की सुई श्रीराम केयर हॉस्पिटल की ओर ही उठती दिख रही है। वही इस मामले को लेकर श्रीराम केयर हॉस्पिटल को पाक साफ बताने के लिए जिस तरह कुछ लोगों के द्वारा जरूरत से ज्यादा सक्रियता दिखाई जा रही है। उसे लेकर भी शहर में लोगों में कई तरह के अनसुलझे सवालों के बवण्डर घुमडते दिखाई दे रहे हैं।
(शशि कोन्हेर द्वारा) वरिष्ठ पत्रकार बिलासपुर