स्टेशन से फिल्टर प्लांट तक की सड़क का दो बार होगा सैनिटाइजेशन
रूट इंचार्ज टीचरों की ड्यूटी अब रोटेशन में
भुवन वर्मा बिलासपुर 25 मई 2020
भाटापारा- सैनिटाइजेशन में हो रही गलती पालिका प्रबंधन ने सुधार ली और स्टेशन से लेकर शहर की अंतिम सीमा तक के मार्ग के उस हिस्से में सैनिटाइजेशन का काम चालू कर दिया जिस से गुजरकर प्रवासी मजदूरों की बसें रवाना हो रही है। पालिका ने यह काम दिन में दो बार करने का फैसला लिया है। इसके अनुसार दोपहर और देर शाम सैनिटाइजेशन का काम किया जाएगा । इससे पूरा मार्ग संक्रमण मुक्त रखा जा सकेगा। प्रवासी मजदूरों को लेकर आ रही अन्य राज्यों की श्रमिक स्पेशल ट्रेनों की सबसे ज्यादा संख्या भाटापारा स्टेशन के ही हिस्से में आई है सुबह से देर रात तक ऐसी विशेष ट्रेनों के आने ठहरने और मजदूरों के उतरने के बाद रवानगी का सिलसिला एक पखवाड़े से जारी है लेकिन जैसे-जैसे ट्रेनों और प्रवासी मजदूरों की संख्या बढ़ती जा रही है वैसे-वैसे प्रशासनिक गंभीरता गायब होती जा रही है। सबसे ज्यादा लापरवाही मजदूरों को लेकर वापस लौटने वाली बसों के मार्ग का नियमित सैनिटाइजेशन नहीं करने को माना गया। खबरों के प्रकाश मैं आने के बाद पालिका प्रबंधन ने तत्काल गलती सुधारी और सोमवार से इस मार्ग का सैनिटाइजेशन करने का काम चालू कर दिया। अब इसे नियमित रखने की बात पूरे संकल्प के साथ कहीं जा रही है।
सुधारी गलती रोज सैनिटाइजेशन
सोमवार की सुबह नगर पालिका प्रशासन ने गलती सुधारी। नियमित कार्य के संपादन के बाद दोपहर स्टेशन से लेकर फिल्टर प्लांट तक के आगे सीमा तक की सड़क का सैनिटाइजेशन किया गया। यह काम डिवाइडर के दोनों हिस्सों की सड़कों पर किया गया। दोपहर का समय इसलिए तय किया गया है क्योंकि इस समय आम आवाजाही कम रहती है और लगभग 1 किलोमीटर लंबी इस सड़क के हर हिस्से तक सैनिटाइजेशन का काम किया जा सकता है।
दो बार होगा सैनिटाइजेशन
पालिका प्रबंधन ने व्यवस्था कुछ ऐसी बनाई है जिसके अनुसार स्टेशन से फिल्टर प्लांट तक का 1 किलोमीटर के हिस्से का सैनिटाइजेशन का काम दो बार किया जाएगा। पहला दोपहर और दूसरा देर शाम। इन दोनों समय में आवाजाही कम रहती है। शाम का समय इसलिए तय किया गया है क्योंकि इस समय पुलिस की पेट्रोलिंग टीम हर 15 मिनट में निकलती है। प्रवासी ट्रेन के आने की सूचना देती हुई इस पेट्रोलिंग टीम की चेतावनी के बाद सड़क का पूरा हिस्सा आवाजाही को लेकर नियंत्रित हो जाता है।
इन्होंने भी सुधारी व्यवस्था
प्रवासी मजदूरों को उनके मूल जिलों में वापसी के लिए रूट प्रभारी का काम कर रहे टीचरों को अब घंटों पहले नहीं बुलाया जाता। ट्रेन आने के मात्र 1 घंटे पहले यह सूचना दी जाती है कि उपस्थिति दीजिए। इसके पहले तक इन्हें 4 से 5 घंटे पहले उपस्थिति देने को कहा जाता था। इसी तरह रूट प्रभारी का काम कर रहे टीचरों को इस कार्य के
लिए अब रोटेशन में बुलाया जा रहा है। पहले यह प्रतिदिन के काम का एक अनिवार्य अंग था।
स्टेशन से फिल्टर प्लांट तक की सड़क का सैनिटाइजेशन हाई प्रेशर एयर सैनिटाइजेशन मशीन द्वारा किया जा रहा है। यह काम अब दोपहर और देर शाम दो बार किया जाएगा ताकि सड़क संक्रमण मुक्त रहें। **आशीष तिवारी सीएमओ नगर पालिका परिषद भाटापारारूट प्रभारी और
उनकी उपस्थिति को लेकर एसडीएम से आग्रह किया गया था उनकी अनुमति के बाद ड्यूटी रोटेशन में और उपस्थिति 1 घंटे पूर्व देने के निर्देश दिए जा चुके हैं।**ए एस घृतलहरे बी ई ओ भाटापारा
भूपेंद्र वर्मा की रिपोर्ट