कल शाम तक लू का यलो अलर्ट:अगले 4 दिनों में प्रदेश में पड़ेगी भीषण गर्मी; हीट स्ट्रोक-डिहाइड्रेशन के मरीज बढ़े
रायपुर/ नौतपा के चौथे दिन मंगलवार को छत्तीसगढ़ में सुबह से लू जैसे हालात हैं। तेज धूप के साथ ही गर्म हवाएं चल रही हैं। मौसम विभाग ने सुबह 11.30 बजे से बुधवार शाम 5.30 बजे तक के लिए हीट वेव का यलो अलर्ट जारी किया है। इसके साथ ही अगले 4 दिनों तक प्रदेश में भीषण गर्मी पड़ने वाली है। इसके चलते हीट स्ट्रोक और डिहाइड्रेशन का खतरा भी बढ़ गया है।
मौसम विभाग के अनुसार, पश्चिम भारत से आ रही शुष्क हवाओं के कारण प्रदेश का मौसम गर्म होने लगा है। बालोद, बलौदाबाजार, बेमेतरा, बिलासपुर, धमतरी, दुर्ग, गरियाबंद, जीपीएम, जांजगीर-चांपा, कबीरधाम, केसीजी, कोरबा, महासमुंद, मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी, मुंगेली, रायगढ़, रायपुर, राजनांदगांव में अलग-अलग स्थानों पर लू चलने की संभावना है।