छत्तीसगढ़ में आज भी गरज-चमक के साथ बारिश के आसार:रायपुर में बादल छाए रहेंगे; प्रदेश में अगले 3 दिन अधिकतम तापमान में बदलाव नहीं
रायपुर/ समुद्र से आ रहा नमी और सिस्टम बनने के कारण छत्तीसगढ़ में बुधवार को रायपुर दुर्ग समेत कई जिलों में बारिश हुई। मौसम विभाग के मुताबिक आज रायपुर में थोड़ी-बहुत बादल छाए रहेंगे। प्रदेश में अगले 3 दिनों तक अधिकतम तापमान में खास बदलाव की संभावना नहीं है। उसके बाद तापमान में हल्की बढ़ोतरी हो सकती है।
आज भी बिलासपुर, सरगुजा समेत कई जिलों में बारिश की संभावना है। बुधवार को बेमेतरा में सबसे ज्यादा 43.3 डिग्री तापमान रिकॉर्ड किया गया। वहीं, सबसे कम न्यूनतम तापमान 19.9 डिग्री नारायणपुर में रिकॉर्ड किया गया।