साथी से मारपीट से नाराज सफाईकर्मी हड़ताल पर:रायपुर में डोर-टु-डोर कचरा कलेक्शन ठप; कार्रवाई के साथ सैलरी बढ़ाने की भी मांग
रायपुर/ रायपुर में सफाई व्यवस्था ठप पड़ गई है। शहर में डोर टू डोर कचरा कलेक्शन करने वाले कर्मचारी हड़ताल पर चले गए हैं। दरअसल, मंगलवार को गुढ़ियारी क्षेत्र में कचरा कलेक्शन नहीं करने की बात कहते हुए सफाई कर्मचारी से मारपीट की गई थी। थाने में शिकायत के बाद भी कार्रवाई नहीं होने से नाराज कर्मचारी कचरा कलेक्शन का काम नही कर रहे हैं।
दरअसल, ये लोग राजधानी में कचरा कलेक्शन का काम कर रही रामकी कंपनी के कर्मचारी हैं। सभी लोग दलदल सिवनी स्थित कंस्ट्रक्शन एंड डिमोलिशन वेस्ट प्रोसेसिंग यूनिट के सामने धरना दे रहे हैं। आज सुबह 250 से ज्यादा डोर-टु-डोर कचरा कलेक्शन करने वाली गाड़ी लोगों के घरों तक नहीं पहुंची है।
About The Author
