प्रेमी युवक ने प्रेमिका को मार डाला:लिव इन में रहते थे दोनों, दरवाजे से सिर को धक्का देकर की हत्या
बिलासपुर/ छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में युवक ने अपनी प्रेमिका की बेहरमी से हत्या कर दी। सोमवार की रात खाना खाने को लेकर उनके बीच विवाद हुआ, जिससे गुस्साए प्रेमी ने युवती के सिर को दरवाजे से पटक-पटककर मार दिया और उसकी मौत हो गई। वारदात के बाद आरोपी युवक फरार हो गया। घटना सिविल लाइन थाना क्षेत्र की है। पुलिस के अनुसार जूना बिलासपुर कतियापारा की रहने वाली 23 वर्षीय निधि केंवट उर्फ बिट्टू पिता सुखीराम केंवट के साथ मंगला के यादव मोहल्ला निवासी शत्रहन पटेल (26) के साथ दोस्ती थी। इसके बाद उनके बीच प्यार हो गया। पिछले चार साल से दोनों प्रेमी-प्रेमिका लिव इन रिलेशनशिप में रहते थे।
नशे के आदी हैं युवक-युवती
दोनों युवक-युवती मंगला में शराब दुकान के पास चखना सेंटर चलाकर जीवन गुजारा करते थे। युवक और युवती दोनों नशा करते थे। इसके चलते नशे में आए दिन उनका विवाद होता था, जिससे मोहल्ले के लोग भी परेशान रहते थे।