पंजाब किंग्स इलेवन के शशांक होंगे बिलासपुर बुल्स के कप्तान:छत्तीसगढ़ प्रीमियर लीग में बिलासपुर के 24 खिलाड़ियों को मौका, अलग-अलग टीम में दिखाएंगे जौहर
बिलासपुर/ छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ की ओर से आयोजित छत्तीसगढ़ क्रिकेट प्रीमियर लीग में बिलासपुर बुल्स टीम के कप्तान की ज़िम्मेदारी आईपीएल में पंजाब किंग्स इलेवन के शशांक सिंह को दी गई है। रविवार को राजधानी रायपुर में हुए भव्य कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ क्रिकेट प्रीमियर लीग की ट्रॉफ़ी का अनावरण ब्रांड एम्बेस्टर व क्रिकेटर खिलाड़ी सुरेश रैना ने किया। इस दौरान लीग के छह टीमों की घोषणा भी की गई, जिसमें बिलासपुर क्रिकेट संघ के 24 खिलाड़ियों को अलग-अलग टीम में खेलने का मौका मिलेगा।
स्टेट क्रिकेट संघ के सचिव मुकेल तिवारी ने बताया कि रायपुर के शहीद वीर नारायण अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में सात से 16 जून तक छत्तीसगढ़ प्रीमियर लीग (CPCL) का आयोजन किया जा रहा है। इस टुर्नामेंट में स्टेट क्रिकेट संघ से मान्यता प्राप्त खिलाड़ियों को मौका दिया गया है। मैच के लिए छह टीमों का गठन किया गया है, जिसमें रायपुर राइनो, बिलासपुर बुल्स, बस्तर बायसन, सरगुजा टाइगर्स, रायगढ़ लायन और राजनांदगांव पैंथर शामिल हैं। बिलासपुर बुल्स का कप्तान आईपीएल में पंजाब किंग्स इलेवन के स्टॉर बल्लेबाज शशांक सिंह को बनाया गया है।