आतंकवाद और हिंसा का डटकर विरोध करने शासकीय कार्यालयों में ली गई शपथ
गौरेला पेंड्रा मरवाही/ राज्य शासन द्वारा लिए गए निर्णय के तहत आतंकवाद विरोधी दिवस पर आज शासकीय कार्यालयों में आतंकवाद और हिंसा का डटकर विरोध करने की शपथ ली गई। कलेक्टर श्रीमती लीना कमलेश मंडावी ने कलेक्ट्रेट के अरपा सभाकक्ष में सवेरे 11 बजे कार्यालय प्रमुखों को शपथ दिलाई। उन्होंने देश की अहिंसा एवं सहनशीलता की परम्परा में दृढ़ विश्वास रखने, सभी प्रकार के आतंकवाद और हिंसा का डटकर विरोध करने, मानव जाति के सभी वर्गों के बीच शान्ति, समाजिक सद्भाव तथा सूझबूझ कायम करने और मानव जीवन मूल्यों को खतरा पहुंचाने वाली और विघटनकारी शक्तियों से लड़ने की शपथ दिलाई।
About The Author



Explore os melhores cassinos online classificados de 2025. Compare bônus, seleções de jogos e a confiabilidade das principais plataformas para uma jogabilidade segura e recompensadoramáquina caça-níqueis