शत प्रतिशत रहा प्रयास एकेडमी के छात्रों का 10वीं व 12वीं का परीक्षा परिणाम

0
0f81db64-c7f1-4bf7-b309-023a82634d2f

भुवन वर्मा बिलासपुर 12 मई 2024

बिलासपुर । छत्तीसगढ़ बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन ने 10वीं और 12वीं बोर्ड एग्जाम के रिजल्ट जारी कर दिया है। इसमें प्रयास एकेडमी राजकिशोर नगर बिलासपुर के छात्रों का 10वीं व 12वीं में का परीक्षा परिणाम रहा शत प्रतिशत आया है। शानदार प्रदर्शन करते हुए 12वीं कक्षा से दुर्गेश नायक ने गणित में 98% अर्जित किए, श्रेया मिंज 93% व साक्षी सोनवानी 92% अंक हासिल किए हैं। वहीं 10वीं कक्षा में हर्ष यादव 95%, सुजल वर्मा 94%, आर्यन कुरें 92%, चंचल साहू 90% अंक हासिल किए हैं। इसके अलावा अन्य छात्रों का भी परिणाम बहुत शानदार आया हैं। बता दें प्रयास एकेडमी के 27 छात्रों का प्राप्तांक 80% से ऊपर आया हैं। सफलतम्

की ओर कदम बढ़ाने वाले इन परिश्रमी व होनहार छात्रों को संस्था के प्राचार्य डॉ. पद्माकरव, सीईओ डॉ. सचिन यादव ने बधाई व शुभकामनाएं दी। इस साल 12वीं में 2 लाख 61 हजार 77 छात्र परीक्षा के लिए रजिस्टर्ड हुए थे। इनमें 2 लाख 58 हजार 704 छात्रों ने परीक्षा दी है। इनमें 83.72 फीसदी छात्राएं और 76.91 छात्र पास हुए हैं। एकेडमी का हमेशा से कोशिश रहा है कि संस्थान के छात्र-छात्राए टॉप लेवल में अपना जगह बनाएं।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *