कलेक्टर एवं एसएसपी की अगुवाई में जिला पुलिस एवं सुरक्षा बलों द्वारा किया गया फ्लैग मार्च…शांतिपूर्ण चुनाव कराने का दिया गया संदेश

0
WhatsApp Image 2024-05-04 at 20.00.44_7ddab98c
मुंगेली // जिले में लोकसभा चुनाव को शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष ढंग से संपन्न कराने के उद्देश्य से आज कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी  राहुल देव तथा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री गिरिजा शंकर जायसवाल की अगुवाई में स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल से सैकड़ों की संख्या में पुलिस एवं सुरक्षा बलों ने फ्लैग मार्च निकाला। फ्लैग मार्च का दाउपारा, पुराना बस स्टैण्ड, बलानी चौक, पड़ाव चौक, कृषि उपज मण्डी, सिन्धी कॉलोनी, मल्हापारा होते हुए वीर शहीद धनंजय सिंह स्टेडियम में समापन हुआ। इस दौरान मार्च पास्ट कर शांतिपूर्ण चुनाव कराने के लिए संदेश दिया गया।
        कलेक्टर एवं निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि फ्लैग मार्च का उद्देश्य चुनाव के दौरान शहर एवं जिले में शांति एवं कानून की स्थिति को बरकरार रखने का संदेश देना है। उन्होंने पुलिस एवं सुरक्षा बलों के जवानों को शांतिपूर्ण तरीके से निर्वाचन प्रक्रिया को सम्पन्न कराने के लिए प्रोत्साहित किया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने कहा कि शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न करवाने के लिए पुलिस पूरी तरह से सतर्क और तत्पर है। असामाजिक तत्वों पर कड़ी नजर रखी जा रही है। इस दौरान जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी  प्रभाकर पाण्डेय, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  पंकज पटेल,  विवेक शुक्ला सहित संबंधित अधिकारी और बड़ी संख्या में पुलिस एवं सुरक्षा बल के जवान मौजूद रहे।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed