राहत भरी खबर : 1 जून से चलेगी एसी और नॉन एसी ट्रेनें, टिकट बुकिंग केवल आईआरसीटीसी पर

18
images (95)

भुवन वर्मा, बिलासपुर 20 मई 2020

दिल्ली। लॉकडाउन के बीच रेलने ने आज महत्‍वपूर्ण ऐलान किया है। रेलवे अब नॉन-एसी ट्रेनें चलाने की तैयारी में है। 1 जून से देश में रोजाना नॉन-एसी टाइम टेबल वाली ट्रेनें चलेंगी। रेल मंत्री पीयूष गोयल ने यह जानकारी दी है। उन्‍होंने यह भी बताया है कि इन ट्रेनों की संख्‍या 200 होगी। 1 जून से चलने वाली इन Non-AC द्वितीय श्रेणी की ट्रेनों की बुकिंग ऑनलाइन उपलब्ध होगी। हर कोई नागरिक अब इन सेवाओं का लाभ उठा सकता है। वर्तमान में रेलवे द्वारा देश भर में कई राज्‍यों में फंसे श्रमिकों को उनके गृहक्षेत्र में पहुंचाने के लिए श्रमिक स्‍पेशल ट्रेनें चलाई जा रही हैं। श्रमिक स्पेशल ट्रेनों के अतिरिक्त भारतीय रेल 1 जून से प्रतिदिन 200 अतिरिक्त टाइम टेबल ट्रेनें चलाने जा रहा है जो कि गैर वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी की ट्रेन होंगी एवं इन ट्रेनों की बुकिंग IRCTC पर ऑनलाइन ही उपलब्ध होगी। ट्रेनों की सूचना शीघ्र ही उपलब्ध कराई जाएगी।

मिल सकेंगे वेटिंग लिस्‍ट के टिकट

इसका ऑपरेशन टाइम टेबल के हिसाब से होगा। बताया जाता है कि इन ट्रेनों में वेटिंग लिस्ट टिकट भी मिल सकते हैं, लेकिन तत्काल या प्रीमियम तत्काल जैसे व्यवस्था नहीं होगी। इन ट्रेनों की बुकिंग भी IRCTC की वेबसाइट के जरिए ही होगी। बुकिंग किस दिन से शुरू होगी इसकी घोषणा शीघ्र ही की जाएगी।

श्रमिक स्‍पेशल ट्रेनों की संख्‍या बढ़कर होगी 400

रेल मंत्री पीयूष गोयल ने यह भी जानकारी दी कि अगले 2 दिनों में भारतीय रेलवे श्रमिक स्पेशल ट्रेनों की संख्या प्रति दिन 400 कर देगा। सभी प्रवासियों से अनुरोध है कि वे जहां रहें, भारतीय रेलवे अगले कुछ दिनों में उन्हें घर वापस ले आएगी। गोयल ने कहा कि, राज्य सरकारों से आग्रह है कि श्रमिकों की सहायता करे तथा उन्हें नजदीकी मेनलाइन स्टेशन के पास रजिस्टर कर, लिस्ट रेलवे को दे, जिससे रेलवे श्रमिक स्पेशल ट्रेन चलाये। श्रमिकों से आग्रह है कि वो अपने स्थान पर रहें, बहुत जल्द भारतीय रेल उन्हें गंतव्य तक पहुंचा देगा।

कोराना संक्रमण के संकट के समय में भारतीय रेल यात्रियों को सुरक्षा और सुविधा के साथ उनकी मंजिल तक पहुंचा रही है।

इसी क्रम में प्रयागराज स्टेशन पर स्क्रीनिंग, सैनिटाइजेशन एवम् सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए यात्रियों को ट्रेन द्वारा उनके घर भेजा जा रहा है।

यात्रा की शुरुआत से, यात्रा की समाप्ति तक कोरोना संक्रमण से बचाव की सभी सावधानियां अपना कर रेलवे यात्रियों को उनके गंतव्य पर पहुंचा रही है।

इस सुविधा, सावधानी और सेवा की वजह से रेलवे को यात्रियों की सराहना भी मिल रही है।

About The Author

18 thoughts on “राहत भरी खबर : 1 जून से चलेगी एसी और नॉन एसी ट्रेनें, टिकट बुकिंग केवल आईआरसीटीसी पर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *