PM मोदी बोले- कांग्रेस पाकिस्तान की मुरीद:यहां कांग्रेस दम तोड़ रही, वहां पाकिस्तान रो रहा; वो चाहता है शहजादा प्रधानमंत्री बने

0

अहमदाबाद। प्रधानमंत्री नरेंद्र दो दिन के गुजरात दौरे पर हैं। गुरुवार को PM ने आणंद में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, ‘भारत में कांग्रेस कमजोर हो रही है। यहां कांग्रेस मर रही है तो वहां पाकिस्तान रो रहा है। कांग्रेस के लिए पाकिस्तान के आका दुआ कर रहे हैं। शहजादे को प्रधानमंत्री बनाने के लिए पाकिस्तान उतावला है। पाकिस्तान और कांग्रेस की यह पार्टनरशिप पूरी तरह एक्सपोज हो गई है।’

पाकिस्तान के हाथों में आज भीख का कटोरा
उन्होंने कहा, ‘पाकिस्तान में आतंकवाद का टायर पंक्चर हो गया है। जो देश कभी आतंक एक्सपोर्ट करता था, आज वह आटे के इम्पोर्ट के लिए दर-दर भटक रहा है। कभी जिसके हाथ में बम-गोला होता था, उसके हाथ में आज भीख का कटोरा है। कांग्रेस की कमजोर सरकार आतंक के आकाओं को डोजियर देती थी, लेकिन मोदी की मजबूत सरकार देखिए, डोजियर देने में टाइम खराब नहीं करती, आतंकियों को घर में घुसकर मारती है।

कश्मीर से 370 हटाकर सरदार साहब को दी श्रद्धांजलि
कांग्रेस के शहजादे माथे पर संविधान रखकर नाच रहे हैं। लेकिन, जरा कांग्रेस मुझे जवाब दे, जिस संविधान को माथे पर रखकर नाच रहे हो। तो वहीं संविधान 75 साल तक पूरे देश लागू क्यों नहीं हुआ था। मोदी के आने से पहले देश में दो संविधान, दो झंडे और दो प्रधानमंत्री हुआ करते थे।

कश्मीर में संविधान लागू नहीं होता था। क्योंकि, धारा 370 दीवार बनकर बैठी थी। लेकिन, गुजरात से दिल्ली पहुंचे आपके इस बेटे ने धारा 370 को खत्म किया और सरदार साहब को सबसे बड़ी श्रद्धांजिल दी। मैंने गुजरात में सिर्फ सरदार साहब की सबसे बड़ी स्टेच्यू बनाकर ही नहीं, बल्कि कश्मीर में तिरंगा फहराकर, सरदार साहब के सपने को पूरा किया है।

गरीबों ने कांग्रेस ही छोड़ दी
‘आधी रोटी खाएंगे, इंदिरा लाएंगे’ कहने वाले आज कांग्रेस छोड़ चुके हैं। नेहरू के समय से कांग्रेस की रिमोट सरकार चल रही थी। आपने सारे चुनावी रिकॉर्ड निकाल दिए। हर मीटिंग में एक ही जुमला बोला जाता था, बेचारा, गरीब…गरीब…गरीब। दरअसल ये उनका खेल था। लेकिन जबसे मोदी ने इनके गरीबों की सुध लेनी शुरू की, तबसे गरीबों ने कांग्रेस ही छोड़ दी।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *