आज छग में मिले पाँच नया कोरोना मरीज, 41 एक्टिव
भुवन वर्मा, बिलासपुर 19 मई 2020
रायपुर — छत्तीसगढ़ में अब प्रतिदिन कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ते जा रही है। कोरोना वायरस को लेकर एम्स प्रबंधन ने ट्वीट जारी कर बताया कि आज छत्तीसगढ़ के दो अलग-अलग जिलों में पाँच नये मरीज मिले हैं। उनमें राजनांदगांव में मुम्बई से आये 04 और कोरबा में दिल्ली से आये 01 कोरोना के नये मरीज सामने आये हैं। ये सभी प्रवासी मजदूर हैं, जिन्हें पहले से क्वारंटीन में रखा गया था।
एक्टिव मरीजों की संख्या
जांजगीर-चांपा – 11
सरगुजा – 1
बालोद – 11
कोरिया – 1
कवर्धा – 2
बलौदाबाजार – 6
गरियाबंद ( राजिम ) – 1,
राजनांदगांव – 4,
कोरबा – 1,
सूरजपुर -1
रायगढ़ – 2
प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या – 41
अरविन्द तिवारी की रपट
Real gamers, real battles, real victories – play now and win Lucky cola