Breaking : सीएम साय ने कांग्रेस पर साधा निशाना, कहा- प्रदेश की 11 सीटें जीत रही बीजेपी, भ्रम फैलाने में व्यस्त है कांग्रेसी

305
kjlk

रायपुर। कांग्रेस एक डूबता हुआ जहाज है, उस पार्टी में अभी बिखराव है. पिछले कुछ समय में हजारों की संख्या में लोगों ने कांग्रेस को छोड़ कर भाजपा में प्रवेश किया है. उन्हे कैंडिडेट भी नहीं मिल पा रहे हैं. उसको अलग-अलग जगह कैंडिडेट बनाकर भेजना पड़ रहा है. मुद्दाविहीन है कांग्रेस और निश्चित ही इसका फायदा भारतीय जनता पार्टी को होगा. जनता का भरपूर आशीर्वाद मिल रहा है. इस बार पूरी ग्यारह की ग्यारह सीट हम जीतने वाले हैं. मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने एक साक्षात्कार में उक्त बातें कही.

सीएम साय ने कहा कि कांग्रेस मुद्दाविहीन हो गई है. आजादी के 75 वर्षों में 55-60 साल तक उसकी सरकार रही और उन्होंने देश को छलने का काम किया. इसलिए देश की जनता का विश्वास कांग्रेस पार्टी खो चुकी है और लोगों को भ्रम में डालने का प्रयास कर रही है. कांग्रेस के नेता कुछ भी उल्टी-सीधी बातें कर रहे हैं. यहीं नहीं हमारे शीर्ष नेताओं के बयान को तोड़-मरोड़ कर पेश कर रही है कांग्रेस पार्टी.

पीएम मोदी के दो साल में नक्सलवाद को खत्म करने की बात पर सीएम साय ने कहा कि जब से भारतीय जनता पार्टी की सरकार छत्तीसगढ़ में आई है तब से नक्सलवाद के खिलाफ हम मजबूती से लड़ाई लड़ रहे हैं. डबल इंजन की सरकार है, केंद्र से भी भरपूर सहयोग मिल रहा है. जिससे हम लोग मजबूती के साथ ये लड़ाई लड़ पा रहे हैं. अभी तक एक दिन में 29 नक्सलियों को खत्म करना, जिनमें से दो नक्सली बीस-बीस लाख के इनामी भी थे, ये बहुत बड़ी सफलता है. लेकिन हम लोगों ने आत्मसमर्पण का भी ऑप्शन रखा है और छत्तीसगढ़ सरकार की नक्सलियों के लिए पुनर्वास नीति है. उसमें विश्वास करके सैकड़ों नक्सली आत्मसमर्पण कर रहे हैं और उनके साथ सरकार न्याय भी करेगी.

आदिवासियों से संबंधित सवाल पर विष्णुदेव साय ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी हमेशा से आदिवासियों की चिंता करने वाली पार्टी रही है. जब श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी प्रधानमंत्री थे तब उन्होंने भारत सरकार में पहली बार आदिम जाति कल्याण मंत्रालय का गठन किया. आज आदिवासियों का सम्मान बढ़ाने के लिए देश के सर्वोच्च पद पर हमारे समाज की बहन द्रौपदी मुर्मू विराजमान है. छत्तीसगढ़ में आदिवासी का बेटा मुख्यमंत्री के रूप में है. वास्तव में भारतीय जनता पार्टी आदिवासियों की चिंता करती है. पीएम मोदी के आशीर्वाद से यहां के आदिवासियों के विश्वास पर पूरा खरा उतरने का प्रयास रहेगा.

About The Author

305 thoughts on “Breaking : सीएम साय ने कांग्रेस पर साधा निशाना, कहा- प्रदेश की 11 सीटें जीत रही बीजेपी, भ्रम फैलाने में व्यस्त है कांग्रेसी

  1. Parenting challenges are the humbling reminders that even with the best intentions, things don’t always go as planned. Whether it’s a tantrum in the grocery store or a refusal to eat vegetables, these moments remind us that patience and love are the best tools in our arsenal. — Stephanie Zinone @ bohiney.com

  2. Vacation disasters turn what should be a relaxing getaway into a series of misadventures. From lost luggage to wrong turns, these hiccups remind us that sometimes the best memories come from the moments we didn’t plan. — Katie Rich @ comedywriter.info

  3. It’s the laughter that is a form of dissent, a refusal to accept the unacceptable. — Toni @ Satire.info

  4. Strange hobbies are the quirky passions that make life interesting. Whether it’s collecting vintage spoons or practicing underwater basket weaving, these hobbies add a touch of whimsy to our lives. — Elinor Jørgensen @ satire.top

  5. Fashion faux pas are the sartorial equivalent of stepping on a rake. They’re embarrassing in the moment, but years later, they make for great stories at parties. — Molly Ivins @ bohiney.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed