नक्सलियों ने फिर जताई उपस्थिति, जगह-जगह टांगे बैनर-पोस्टर…मतदान बहिष्कार करने की अपील की…
पखांजूर। चुनाव के दौरान नक्सलियों ने एक बार फिर से अपनी उपस्थिति दर्ज कराने की कोशिश की है। नक्सलियों ने जगह-जगह पर बैनर, पोस्टर लगाकर मतदान के बहिष्कार की अपील की है। 18वीं लोकसभा चुनाव बहिष्कार करने की अपील बैनर पोस्टर में लिखी गयी है।
बता दें कि नक्सलियों ने पहले ही चुनाव के बहिष्कार का फरमान जारी किया था। हालांकि मतदान के बहिष्कार के फरमान को ग्रामीणों ने ठेंगा दिखा दिया। चुनाव बहिष्कार बैनर पोस्टर के बावजूद सुबह से ही ग्रामीण घरों से निकलकर पोलिंग बूथ में पहुंच रहे हैं और मतदान कर रहे हैं। जानकारी के मुताबिक नक्सलियों ने मरबेड़ा मतदान केंद्र से 1 से डेढ़ किलोमीटर दूरी तक मुख्य सड़क किनारे बैनर लगाया है।
About The Author


Well done! This article provides a lot of value.
This post really resonated with me. Keep up the good work.