संभागीय अग्रवाल सभा बिलासपुर द्वारा : 5 मई को अग्रसेन भवन में लिवर का निःशुल्क परीक्षण शिविर
संभागीय अग्रवाल सभा बिलासपुर द्वारा : 5 मई को अग्रसेन भवन में लिवर का निःशुल्क परीक्षण शिविर
भुवन वर्मा बिलासपुर 23 अप्रैल 2024
बिलासपुर।संभागीय अग्रवाल सभा, बिलासपुर द्वारा आगामी 5 मई को अग्रसेन भवन, बिलासपुर में सभी समाज के सदस्यों के लिये फ्रांस की उच्चतम क्वालिटी की मशीन द्वारा लिवर का निःशुल्क परीक्षण शिविर आयोजित किया गया है।लिवर की जांच मात्र 3 मिनट में होगी और समग्र रुप से सम्मानजनक व्यवस्था के अंतर्गत रिपोर्ट दी जायेगी।
लिवर की समस्या का आरंभ में पता नहीं चलता और न ही इसके कोई लक्षण दिखाई देते हैं अतः हम निश्चिंत रहते हैं और जांच नहीं की कराते। परन्तु किसी भी कारण से लिवर में कोई भी कमजोरी हो तो वह बाद में अत्यंत विकराल रूप ले लेती है और भारी खर्च और परेशानी के बावजूद जानलेवा भी बन जाती है। अतः सभी नागरिक इस शिविर में अग्रिम पंजीयन कराकर निःशुल्क श्रेष्ठ जांच और विशेषज्ञ डाक्टरों के निःशुल्क परामर्श प्राप्त करें। पूरे संभाग के बंधु इसमें सक्रियता से भाग लें और अधिकतम लोगों को लाभ पहुंचाने का प्रयास करें।