अब तक 63 बेटियों का कन्यादान : इस वर्ष भी 13 बेटीयों का कन्यादान 19 अप्रेल को-संस्कारोत्सव जनसेवा संस्कार उत्सव समिति द्वारा
अब तक 63 बेटियों का कन्यादान : इस वर्ष भी 13 बेटीयों का कन्यादान 19 अप्रेल को-संस्कारोत्सव जनसेवा संस्कार उत्सव समिति द्वारा
भुवन वर्मा बिलासपुर 20 अप्रैल 2024
बीरगांव रायपुर।कन्यादान परिणय संस्कारोत्सव जनसेवा संस्कार उत्सव समिति एवं नारी विकास समुह के तत्वावधान में लगातार विगत सात वर्षों से बेटियों की कन्यादान संस्कार उत्सव का कार्यक्रम रखा जा रहा है जिसमें अब तक 63 बेटियों का कन्यादान किया जा चुका है इस वर्ष भी १३बेटीयों का कन्यादान १९अप्रेल २०२४को सम्पन्न हुआ इस कार्यक्रम में बेटियों को आशीर्वाद देने के लिए सम्माननीय विधायक श्री मोतीलाल साहू जी सुभाष तिवारी जी व बिरगांव नगर निगम के महापौर श्री नंदलाल देवांगन जी बिरगांव नगर निगम के पार्षद गण शामिल होकर बेटियों को आशीर्वाद दिए समिति के द्वारा ऐसी बेटियों का विवाह करने के लिए चयन किया जाता है जिसकी माता पिता नहीं हैं या उनके परिवार के द्वारा शादी करा पाने में सक्षम नहीं हैं ऐसी बेटियों का विवाह किया गया।
इस भव्य और नेक कार्य करने का बीड़ा उठाया जन सेवा संस्कार उत्सव समिति एवं नारी विकास समुह के अध्यक्ष श्रीमती पदमा विनोद चंद्राकर जी( पुर्व सदस्य महिला आयोग छत्तीसगढ़ शासन) एवं उनकी समिति के सदस्यों के अथक प्रयास से यह शुभ कार्य का सफलता पुर्वक आयोजन किया गया इस कार्यक्रम को सफल बनाने हमारे दैवतुल्य सभी सहयोगी सदस्य गण का विशेष योगदान रहा है जिसके कारण हमारा यह कन्यादान संस्कार समारोह का का आयोजन बहुत ही सुंदर तरीके से और हिंदू रीति रिवाज से गाजे बाजे के साथ बड़े धूमधाम से नगर भ्रमण करते हुए भारी भीड़ की मात्रा में विवाह स्थल तक पहुंचे और जहां समिति के बहनों के द्वारा सभी बारातियों का अद्भुत स्वागत किया गया विवाह को हिंदू रीति रिवाज से धूमधाम से जरूर की सामान देकर विवाह करवाया गया संपन्न हुआ। मैं उन सभी देवतुल्य सभी सहयोगियों का ह्रदय कोटि कोटि धन्यवाद देती हूँ कि इन बेटियों का घर बसाने आप सभी का विशेष योगदान रहा हैं।
इस कार्यक्रम को सफल बनाने अपना अमूल्य समय देने वाले मेरे सभी सहयोगी गण राकेश साहु , तरूण वर्मा शुभम् अग्रवाल ,भूवन वर्मा ,रूपेश मिश्रा बिलासपुर, महेश्वरी , अमित अजय अग्रवाल , सत्यभांवा आडिल पूनम कक्कड़ व सदस्य गण श्रीमती रेखा साहु, माया पाठक, ईश्वरी परगनिहा, दुलारी चंद्राकर, तिरिथ साहु, भूवनेश्वरी चन्द्राकर संतोषी वर्मा, ममता गुप्ता,ज्योति शुक्ला बिलासपुर,उर्मिला लहरी हेमलता वर्मा, सुमित्रा सारथी , तुलसी पटले,राकेश राजगढ़िया, मुकेश पटले,किशन विश्वकर्मा, कृष्णा साहु, जुगल वर्मा जय देवांगन, मोन्टू निर्मलकर टीकाराम साहु, मालिक राम साहू मोनू एवं समस्त सहयोगी व सदस्य गण।