कांकेर मुठभेड़ में मारे गए 29 नक्सलियों के सामने आए फोटोज, एक क्लिक में देखें
रायपुर। छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित कांकेर जिले में मंगलवार (16 अप्रैल) को सुरक्षाबलों ने 29 नक्सलियों को मार गिराया है। मारे गए नक्सलियों में नक्सल कमांडर शंकर राव भी शामिल है, जिसके ऊपर 25 लाख रुपये का इनाम था। इस घटना में 3 जवान भी घायल हुए हैं। छत्तीसगढ़ के गठन के बाद ये पहली बार है, जब किसी मुठभेड़ में इतने नक्सली मारे गए हैं। सुरक्षाबलों ने नक्सलियों को उनके मांद में घुसक जिस तरह के अपने काम को अंजाम दिया है, पुरे देश में इसकी खूब सराहना की जा रही है। वहीं मुठभेड़ में मारे गए नक्सलियों के तस्वीर भी अब सामने आये है।