भाजपा नेता अखिलेश दुबे का दुर्घटना में मौत… 16 मार्च की रात्रि मंदिर हसौद क्षेत्र में देर रात्रि हुआ था एक्सीडेंट…

1

भिलाई नगर/रायपुर 15 अप्रैल 2024:- भाजपा नेता सेक्टर 6 भिलाई नगर के निवासी वर्तमान में नया रायपुर निवासी अखिलेश दुबे का इलाज के दौरान अस्पताल में निधन हो गया वे 48 साल के थे उनका अंतिम संस्कार 16 अप्रैल को किया जाएगा लगभग एक माह पूर्व मंदिर हसौद थाना क्षेत्र के अंतर्गत नवागांव ओवर ब्रिज पर रात्रि 1:00 बजे के करीब उनकी कार का ट्रक से एक्सीडेंट हो गया था 

गंभीर चोट आई थी और तब से वे अस्पताल में अपना उपचार  करवा रहे थे इसी दौरान उनकी हालत में कुछ सुधार भी हुआ किंतु अस्पताल में ही इलाज के दौरान उनकी हालत बिगड़ती गई पारिवारिक सूत्रों के अनुसार लगभग दो बार उनका ऑपरेशन भी हुआ किंतु डॉक्टर उन्हें नहीं बचा सके और उनका आज सुबह देहांत हो गया

जानकारी के अनुसार अखिलेश दुबे वर्तमान में राजधानी में अविनाश न्यू काऊंटिंग कांलोनी सेक्टर 30 नवा रायपुर मे अपनी पत्नी निधि दुबे वह बच्चों के साथ रहते थे पत्नी के अनुसार 16.03.2024 को  अखिलेश दुबे बिजनेस के सिलसिले मे रायपुर सिटी गये थे रात्रि करीब 12.00 बजे के आसपास पत्नी का उनसे मोबाईल फोन मे बात हुआ तो वह घर आने निकल गया हूं रास्ते मे हूं कहकर बताया उसके बाद एक घंटे तक देखा नही आने पर पत्नी ने पुनः उनके मोबाईल मे फोन लगायीतब 108 एम्बुलेंस के कर्मचारी द्वारा मेरे पति अखिलेश के फोन मे बात कर बताया कि इनका नवागांव ओवर ब्रिज NH-53 रोड मे एक्सीडेंट हो गया है काफी ज्यादा चोंटे आया है जिसे उपचार हेतु ले जा रहे कहने पर मेरे पास साधन नही होने से उसी एम्बुलेंस के चालक से गुजारिस किया और उपचार के लिए मेरे घर के पास स्थित नवा रायपुर सद्भावना हास्पिटल तक छोडने कहा जिस पर एम्बुलेंस के कर्मचारी मेरे पति अखिलेश दुबे को सद्भावना हास्पिटल तक लाये जहां पर मै अपने पति को उपचार के लिए भर्ती करायी हूं। मेरे पति अखिलेश दुबे के बांये पैर, सीना, चेहरा, दोनो हाथ, दाहिने पैर मे चोंट आई थी,

About The Author

1 thought on “भाजपा नेता अखिलेश दुबे का दुर्घटना में मौत… 16 मार्च की रात्रि मंदिर हसौद क्षेत्र में देर रात्रि हुआ था एक्सीडेंट…

  1. I’m grateful. I have spent a long time looking for information on this subject, and yours is the greatest I have come across so far. However, what about the revenue? Are you positive about the source?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *