छत्तीसगढ़ शराब घोटाला मामला : इतने दिन तक बढ़ी अनवर ढेबर, अरविंद सिंह और एपी त्रिपाठी की रिमांड

रायपुर। छत्तीसगढ़ के बहुचर्चित शराब घोटाले में एसीबी/ईओडब्ल्यू ने आरोपी अनवर ढेबर, अरविंद सिंह और एपी त्रिपाठी को कोर्ट में पेश किया. न्यायाधीश निधि शर्मा तिवारी ने आरोपियों को 18 अप्रैल तक रिमांड पर भेज दिया.एसीबी को पहले भी दो बार अनवर ढेबर और अरविंद सिंह की रिमांड मिल चुकी है. एसीबी ने आज अदालत में तर्क दिया कि अब तक की पूछताछ में दोनों ने कोई सहयोग नहीं किया, जिसकी वजह से रिमांड बढ़ाने की मांग की जा रही है. एसीबी के तर्क पर आरोपियों के वकील ने अपना तर्क रखा. दोनों पक्षों का तर्क सुनने के बाद न्यायाधीश निधि शर्मा तिवारी ने तीनों आरोपियों को 18 अप्रैल तक एसीबी की रिमांड पर भेज दिया.
About The Author

Explora los mejores casinos en línea clasificados de 2025. Compara bonificaciones, selecciones de juegos y la confiabilidad de las principales plataformas para una experiencia de juego segura y gratificanteoferta de bono