छत्तीसगढ़ कूर्मि क्षत्रिय चेतना मंच का होली मिलन चंद्रा भवन में : गीत संगीत के साथ हुआ रंगारंग कार्यक्रम

0

छत्तीसगढ़ कूर्मि क्षत्रिय चेतना मंच का होली मिलन चंद्रा भवन में : गीत संगीत के साथ हुआ रंगारंग कार्यक्रम

भुवन वर्मा बिलासपुर 31 मार्च 2024

बिलासपुर । शनिवार 30 मार्च को रंग पंचमी के अवसर पर छत्तीसगढ़ कूर्मि चेतना मंच मुख्यालय बिलासपुर का सामाजिक होली मिलन कार्यक्रम चंद्रा भवन जबड़ा पारा बिलासपुर में फाग गीत के साथ संपन्न हुआ । होली मिलन कार्यक्रम में मुख्य रूप से चेतना मंच के प्रथम प्रदेश अध्यक्ष 84 वर्षीय लक्ष्मी प्रसाद चंद्राकर का आशीर्वाद व शुभकामनाएं प्राप्त हुआ। संस्थापक सदस्य एवं संरक्षक सिद्धेश्वर पटनवार पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ निर्मल नायक , बी कौशिक ,राजेंद्र चंद्राकर ,प्रदेश सचिव देवनारायण कश्यप ईश्वरी चंद्राकर प्रदेश कोषाध्यक्ष देवी प्रसाद चंद्राकर सहित युवा प्रकोष्ठ से विनय कश्यप,यज्ञेश कौशिक, गौरी शंकर चंद्राकर, उपस्थित थे।

नये आजीवन सदस्य ओम प्रकाश चंद्रवंशी नायब तहसीलदार व डॉक्टर कीर्ति कश्यप वैज्ञानिक का कूर्मि चेतना पंचांग 2024 व चेतना के स्वर पुस्तक भेंटकर स्वागत किया गया। महिला प्रकोष्ठ की ओर से प्रदेश अध्यक्ष भारती कश्यप ,संरक्षक नंदिनी पाटनवार ,मीना पटनवार ,मधु कश्यप रजनी पाटनवार आशा कश्यप नाग लक्ष्मी चंद्राकर,मीना कश्यप गायत्री कश्यप, शकुंतला कौशिक, दुर्गे नंदिनी पाटनवार, ममता कश्यप श्रीमती मधु वर्मा स्वाति वर्मा ने होली की शुभकामनाएं दी । कार्यक्रम को चेतना मंच के प्रदेशाध्यक्ष इंजी लक्ष्मी कुमार गहवई ने संबोधित किया एवं संपूर्ण कार्यक्रम का संचालन प्रदेश महासचिव डॉ. विश्वनाथ कश्यप ने किया।

इस कार्यक्रम में विशेष रूप से द्विजेंद्र पटनवार ,शीतल पटनवार , राजेंद्र वर्मा,रामकिशोर कश्यप, रतनपुर से रामाश्रय कश्यप, अनिल चंदेल ,भरत कश्यप उपस्थित थे। होली मिलन उत्सव को फाग गीत राग रंग के साथ मनाने के लिए संस्थापक सदस्य एवं कार्यकारिणी सुप्रसिद्ध रंग कर्मी माधवनाथ चंद्राकर गायन टीम ढोल नगाड़ा मांदर मंजीरा केशियो के साथ उपस्थित रहे और उन्होंने पारंपरिक होली फाग गीत का गायन कर सबका मन मोह लिया ‘ मन डोले रे माघ फागुन वा ‘ छत्तीसगढ़ी सांग पर महिलाओं ने खूब डांस किया । रंग गुलाल खेलने के साथ सामाजिक होली मिलन में गरम जलेबी, भजिया, चाय ,काफी का सभी ने आनंद लिया।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *