सीबीएसई 12वीं के परीक्षा परिणाम इस दिन होंगे जारी…यहां देख सकेंगे रिजल्ट
रायपुर: प्रदेशभर में सीबीएसई बोर्ड कक्षा 12वीं की परीक्षाएं चल रही है. परीक्षा 2 अप्रैल को समाप्त हो जाएगी. इस बार 12वीं के स्टूडेंट्स को परीक्षा परिणाम के लिए ज्यादा इंतजार नहीं करना पड़ेगा. जानकारी के अनुसार, सीबीएसई बोर्ड 12वीं के नतीजे मई के पहले सप्ताह में घोषित कर सकता है. सीबीएसई बोर्ड कक्षा 12वीं रिजल्ट 2024 तीनों स्ट्रीम यानी साइंस, कॉमर्स और आर्ट्स के परिणाम एक साथ जारी किया जाएगा.
सीबीएसई 2024 रिजल्ट ऑनलाइन जारी किया जाएगा. 12वीं CBSE के स्टूडेंट्स जो इस वर्ष परीक्षा में शामिल हुए है वे अपना परीक्षा परिणाम बोर्ड CBSE की आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in पर जाकर देख सकते हैं. छात्रों को परिणाम जानने रोल नंबर और स्कूल नंबर का प्रयोग करना होगा.
About The Author


I’m extremely inspired along with your writing skills and also with the format in your weblog. Is this a paid subject or did you modify it your self? Either way stay up the nice quality writing, it is uncommon to look a nice weblog like this one these days!