कांग्रेस प्रत्याशी का विऱोध..कार्यालय के सामने आमरण अनशन पर बैठा नेता

बिलासपुर—बीती रात्रि कांग्रेस आलाकमान ने बिलासपुर समेत प्रदेश के चार लोकसभा क्षेत्रों के लिए प्रत्याशी का एलान किया। देवेन्द्र यादव का नाम सामने आने के बाद बिलासपुर के कांग्रेस नेता कुछ समझते बूझते..सुबह 10 बजे खबर मिली कि संगठन के नेता जगदीश कौशिक ने जिला कांग्रेस कार्यालय के सामने टिकट नहीं मिलने पर धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया है।
खबर मिलते ही दोनो जिला अध्यक्ष आनन फानन में कांग्रेस कार्यालय पहुंचे…। मान मनौव्वल कर जगदीश कौशिक को धरना खत्म करने को कहा..लेकिन कौशिक ने मनुहार को ठुकरा दिया। खबर लिखे जाने तक विजय केशरवानी जगदीश कौशिक का लगातार मान मनौव्वल कर धरना खत्म करवाने का प्रयास कर रहे है। जगदीश कौशिक को मनाने शहर अध्यक्ष विजय पाण्डेय और प्रवक्ता रिषी पाण्डेय भी कांग्रेस कार्यालय पहुंच गए। दोनो के निवेदन को भी जगदीश कौशिक ने मानने से इंकार कर दिया
धरना पर बैठे जगदीश कौशिक ने पत्रकारों से बातचीत से इंकार कर दिया। इस दौारन उन्होने दीवारों पर चिपके पैपर की तरफ इशारा दिया। जिसे उन्होने खुद लिखकर चिपकाया है। पेपर में कौशिक ने लिखा है कि वह कर्तव्यनिष्ठ और ईमानदार कार्यकर्ता है। बावजूद इसके उन्हे ना तो विधानसभा का टिकट दिया गया। और ना ही लोकसभा में लड़ने का अवसर दिया गया है। जब तक उन्हे न्याय नहीं मिलता है…आमरण अनशन पर रहेंगे।
मामले में जिला कांग्रेस अध्यक्ष विजय केशरवानी ने बताया कि हमने जगदीश कौशिक हाथ जोड़कर..समझाने का प्रयास भी किया है। उन्हें मालूम है कि टिकट वितरण की प्रक्रिया और आधार क्या है। हमारे साथी हैं हम उनकी नाराजगी को दूर करेंगे।
About The Author
