जी लिट्रा माउंट स्कूल : द्वारा बाल मेला का भव्य आयोजन विद्यालय परिसर में
जी लिट्रा माउंट स्कूल : द्वारा बाल मेला का भव्य आयोजन विद्यालय परिसर में
भुवन वर्मा बिलासपुर 27 मार्च 2024
बिलासपुर। जी लिट्रा माउंट स्कूल उसलापुर बिलासपुर द्वारा बाल मेला विद्यालय परिसर में आयोजित किया। उक्त *बाल मेला* कार्यक्रम में विद्यालय के छात्र- छात्राओं ने उत्साह से बढ़-चढ़कर भाग लिये।जी स्कूल के छात्र छात्राओं ने इसे फिर से एक शानदार सफल कार्यक्रम बनाया। बाल मेला की शुरुआत संस्था डायरेक्टर डॉ. संजना तिवारी व डॉ. विनोद तिवारी के आशीष वचनों के साथ हुई।
शाला की प्रधानाचार्या श्रीमती स्वेता सिंह ने अपने आशीर्वाद के सुनहरे शब्दों द्वारा बच्चों का उत्साहवर्धन किया। बाल मेला के शीर्षक फायर लेस कुकिंग के तहत अग्निहीन खाना पकाने का कार्यक्रम निर्धारित किया गया था जहाँ बच्चों ने स्कूल टीम की देखरेख में बहुत सारे व्यंजन बनाए। बच्चों ने खूब आनंद लिया और अभिभावकों की उपस्थिति ने कार्यक्रम की सफलता को बढ़ाया। यह कार्यक्रम छात्रों के सर्वांगीण विकास को बढ़ावा देते हुए खुशी और गर्मजोशी के साथ समाप्त हुआ। उक्त अवसर में जी स्कूल के शिक्षक, अभिभावकों एवं बच्चों की बड़ी संख्या में उपस्थित रही।
About The Author
